फतेहाबाद / 3 नवंबर / न्यू सुपर भारत
नागरिक अस्पताल, फतेहाबाद के नशामुक्ति केन्द्र में चलाए जा रहे ओएसटी सेन्टर का मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सपना गहलावत ने रिबन काटकर शुभारंभ किया। ओएसटी सेन्टर का मुख्य उद्देश्य युवाओं को नशे से दूर करना व एड्स जैसी बिमारियों से बचाव करना है ताकि युवा नशामुक्त होकर रोजगार के साथ जुड़ सकें व खुशहाल पारिवारिक जीवन व्यतीत कर सकें।
इस अवसर पर सीएमओ डॉ. गहलावत ने बताया कि ओएसटी सेन्टर में टीके द्वारा नशा करने वाले युवा व युवतियों को नशों से दूर रहने के लिए प्रेरित किया जाएगा व दवाईयों द्वारा ईलाज किया जाएगा। मरीजों के एड्स व टीबी से संबंधित जरूरी टेस्ट बिल्कुल निशुल्क किए जाएंगे व दवाईयां भी बिल्कुल निशुल्क वितरित की जाएंगी। नशामुक्ति के लिए सेन्टर पर रजिस्टर्ड युवक/युवतियों को प्रतिदिन आकर दवाई लेनी पड़ेगी। ओएसटी सेन्टर के शुभारम्भ पर वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ. राजेश चौधरी, जिला एड्स कन्ट्रोल सोसाइटी नोडल ऑफिसर डॉ. अमित सैनी व स्वास्थ्य विभाग का अन्य स्टाफ मौजूद रहा।