विद्यार्थियों को करवाया फसल अवशेषों को जलाने से होने वाले नुकसान के बारे में अवगत
फतेहाबाद / 31 अक्टूबर / न्यू सुपर भारत
कृषि तथा किसान कल्याण विभाग की ओर से मंगलवार को फसल अवशेष प्रबंधन स्कीम (सीआरएम) के अंतर्गत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, झलनिया में विद्यालय सक्रिय गतिविधियों का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में विषय विशेषज्ञ डॉ. सुभाष लोहान ने जमीन के अंदर पाए जाने लाभकारी जीवाणु बैक्टीरिया एवं फंगस के बारे में बच्चों को विस्तार पूर्वक जानकारी देकर फसल अवशेषों के जलाने से होने वाले नुकसान के बारे में अवगत कराया। इसके अलावा कार्यक्रम में खंड कृषि अधिकारी डॉ. जय कुमार ने बच्चों को जानकारी दी कि किसानों को फसल अवशेष प्रबंधन के लिए सरकार की ओर से 1000 रुपये प्रति एकड़ अनुदान के रूप में दिए जा रहे हैं। कार्यक्रम की अध्यक्षता स्कूल के प्राचार्य रामफल जांगड़ा ने की।