टोहाना / 31 अक्तूबर / न्यू सुपर भारत
हरियाणा सार्वजनिक उपक्रम ब्यूरो के चेयरमैन सुभाष बराला ने कहा कि सरदार वल्लभ भाई पटेल ने देश की 562 रियासतों को समाप्त कर देश को संघीय ढांचा प्रदान किया। उनकी दृढ़ता की वजह से ही वे सरदार व लौह पुरुष कहलाए। लौह पुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के अवसर पर मंगलवार को टोहाना के अम्बेडकर चौक पर रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में हरियाणा सार्वजनिक उपक्रम ब्यूरो के चेयरमैन सुभाष बराला ने युवाओं के संग मैराथन में भाग लिया।
चेयरमैन सुभाष बराला ने कहा कि देशभर में लौह पुरुष सरदार पटेल की जयंती को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया जा रहा है। सरदार वल्लभाई पटेल ने देश की आजादी के बाद विभिन्न रियासतों को जोडऩे का कार्य किया। उनकी जयंती पर 31 अक्तूबर को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया जाता है। उन्होंने कहा कि गुजरात में सरदार सरोवर बांध पर लौह पुरुष सरदार पटेल की विश्व में सबसे ऊंची 600 फुट की प्रतिमा स्थापित की गई है, जो हमेशा देश की एकता को बनाए रखने का संदेश देती है। उन्होंने कहा कि यह स्टैचू ऑफ यूनिटी हमारे पूरे देश के किसानों के खेतों से ली गई मिट्टी और लौह से मिलकर बनाई गई है। उन्होंने कहा कि यह हमारा सौभाग्य है कि यह मिट्टी व लौह इक्_ा करने का काम टोहाना विधानसभा के गांव डांगरा से शुरू किया गया।
उन्होंने कहा कि माननीय प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में एक भारत श्रेष्ठ भारत का निर्माण किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सरदार पटेल का जन्म एक किसान परिवार में हुआ और उन्होने संघर्षमयी जीवन में कभी भी परिस्थितियों से हार नहीं मानी। उन्होंने कहा कि सरदार पटेल ने राष्ट्र के निर्माण में अपना अहम योगदान दिया। उनके द्वारा देश को दिए गए योगदान को देश भुलाया नहीं सकता। उन्होने युवाओं से आह्वान किया कि हमें जाति, धर्म, भाषा, क्षेत्र, वर्ग व समुदाय आदि भेदभाव से उपर उठकर राष्ट्र निर्माण व समाज की एकता में अपना योगदान देना चाहिए। बड़ी संख्या में युवाओं ने पूरे जोश के साथ दौड़ लगाई और शहरवासियों को राष्ट्र की एकता को बनाए रखने और देश के प्रति समर्पित रहने का संदेश दिया।
चेयरमैन सुभाष बराला, एसडीएम प्रतीक हुड्डा व डीएसपी शमशेर सिंह ने मैराथन में स्वयं दौड़ लगाकर युवाओं में जोश भरने का काम किया। इस मौके पर नगरपरिषद चेयरमैन नरेश बंसल, रिंकू मान, पार्षद शंकर मित्तल, बलदेव सैनी, रिंकू गर्ग, सुभाष गर्ग, विनय वर्मा, सुरजीत डाँगरा, पार्षद रोशन, कुलदीप डाँगरा, केशव बंसल, बलविंद्र सैनी, विनय वर्मा, जिलेसिंह बराला, कुलदीप मुंड, गुरमीत डाँगरा, सनी मेहता सहित बड़ी संख्या में नागरिक मौजूद रहे।