Site icon NewSuperBharat

लघु सचिवालय के सभागार में अंडट्रेनी एचसीएस मोनिका की ट्रेनिंग पूरी होने पर सम्मान समारोह का आयोजन

फतेहाबाद / 27 अक्टूबर / न्यू सुपर भारत

लघु सचिवालय के सभागार में शुक्रवार को जिला में अंडरट्रेनी एचसीएस मोनिका की ट्रेनिंग पूरी होने के अवसर पर एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में उपायुक्त अजय सिंह तोमर, एडीसी डॉ. ब्रह्मजीत सिंह रांगी, जिप सीईओ अजय चोपड़ा, एसडीएम राजेश कुमार व प्रतीक हुड्डा, सीटीएम सुरेश कुमार, एओ राजेश कुमार सहित अन्य अधिकारियों व कर्मचारियों ने अंडरट्रेनी एचसीएस मोनिका के उज्ज्वल भविष्य की कामना की और शुभकामनाएं दी।

इस मौके पर उपायुक्त अजय सिंह तोमर ने कहा कि ट्रेनिंग के दौरान बहुत कुछ सीखने को मिलता है। उन्होंने बताया कि एचसीएस मोनिका ने जिला में सरकार के आदेशों की पालना में विभिन्न विभागों में ट्रेनिंग की। फीडबैक के अनुसार बहुत की बेहतरीन तरीके से उन्होंने ट्रेनिंग की। एचसीएस मोनिका ने तीन माह की ट्रेनिंग के दौरान राजस्व, नगर निकाय, पंचायती राज संस्थाओं, हरियाणा पुलिस, सूचना एवं जनसंपर्क विभाग सहित विभिन्न विभागों की कार्यप्रणाली की जानकारी प्राप्त की।

इस दौरान जिला प्रशासन के अधिकारियों ने एचसीएस मोनिका को स्मृति चिह्न देकर उनका सम्मान किया। इस मौके पर एचसीएस मोनिका ने उपायुक्त सहित अन्य अधिकारियों का आभार जताया और बताया कि ट्रेनिंग के दौरान उनको फतेहाबाद जिला में बहुत कुछ सीखने को मिला। उन्होंने कहा कि ट्रेनिंग के दौरान विभिन्न विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों ने उन्हें पूर्ण सहयोग दिया जोकि ताउम्र यादगार पल रहेंगे।

Exit mobile version