उपायुक्त अजय सिंह तोमर ने मतदाता जागरूकता वाहन को झंडी दिखाकर किया रवाना
फतेहाबाद / 27 अक्टूबर / न्यू सुपर भारत
उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अजय सिंह तोमर ने शुक्रवार को लघु सचिवालय प्रांगण से मतदाता जागरूकता वाहन को झंडी दिखाकर रवाना किया। इस मौके पर उपायुक्त ने बताया कि यह जागरूकता 27 अक्टूबर से 27 नवंबर तक जिला के सभी गांवों में जाकर नागरिकोंक को मतदाता सूची के कार्यक्रम का प्रचार करेगा।उपायुक्त ने बताया कि यह जागरूकता वाहन फतेहाबाद हल्के के गांवों में 27 अक्टूबर से 8 नवंबर तक, रतिया हल्के के गांवों में 9 नवंबर से 18 नवंबर तक तथा टोहाना हल्के के गांवों 20 नंवबर से 27 नवंबर तक मतदाताओं को जागरूक करेगा।
उन्होंने कहा कि आगामी लोकसभा आम चुनाव 2024 को देखते हुए भारत निर्वाचन आयोग का उद्देश्य है कि कोई भी मतदाता अपना वोट बनवाने और वोट का प्रयोग करने से ना छूटे। सभी पात्र नागरिकों का शत-प्रतिशत मतदाता सूची में पंजीकरण हो तथा वे आगामी चुनावों में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें। उन्होंने युवा मतदाताओं से अपील की है कि वे भारत निर्वाचन आयोग के इस वोटर उत्सव में बढ़ चढक़र भाग लेते हुए अपना पंजीकरण करवायें तथा लोकतन्त्र को मजबूत बनाऐं।
वोट कैसे बनवाएं व कौन सा फार्म भरें:-
उपायुक्त अजय सिंह तोमर ने बताया कि 27 अक्टूबर से 9 नवंबर तक वोट बनवाने का अभियान चलेगा। इसके अलावा 4 व 5 नवंबर तथा 2 व 3 दिसंबर को बूथ लेवल पर बीएलओ द्वारा सुबह 9 बजे से सायं 5 बजे तक विशेष कैम्प लगाए जाएंगे। पात्र नागरिक ऑफलाइन के माध्यम से अपने बीएलओ के पास फार्म नंबर 6 भरकर जमा करवाएं। इसके अलावा ऑनलाइन माध्यम से भी नागरिक वोटरहेल्पलाइन एप व वोटर्स डॉट ईसीआई डॉट जीओवी डॉट आईएन पोर्टल पर भी अप्लाई किये जा सकते हैं। उन्होंने बताया कि नये वोट बनवाने के लिए फार्म नंबर 6, वोट कटवाने के लिए फार्म नंबर 7, शुद्धि करवाने के लिए फार्म नंबर 8 का प्रयोग किया जाएगा।
जिला में मतदाताओं की संख्या:-
उन्होंने बताया कि जिला में कुल 706029 मतदाता है जिसमें 372723 पुरूष, 333294 महिला तथा 12 ट्रांसजेंडर मतदाता शामिल है। टोहाना विधानसभा क्षेत्र में कुल 226290 मतदाता है जिसमें 119669 पुरूष, 106620 महिला तथा एक ट्रांसजेंडर है। फतेहाबाद विधानसभा क्षेत्र में कुल 254221 है जिसमें 134783 पुरूष, 119433 महिला तथा 5 ट्रांसजेंडर है। इसी प्रकार से रतिया विधानसभा क्षेत्र में कुल 225518 मतदाता है जिसमें 118271 पुरूष, 107241 महिला तथा 6 ट्रांसजेंडर है।
इस अवसर पर एडीसी एवं स्वीप कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ. ब्रह्मजीत सिंह रांगी, एसडीएम राजेश कुमार, निर्वाचन उप तहसीलदार राज कुमार सिहाग सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।