November 24, 2024

विधायक दुड़ाराम ने गांव खाबड़ा कलां में रखी साढ़े तीन करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं की आधारशिला

0

फतेहाबाद / 27 अक्टूबर / न्यू सुपर भारत

विधायक दुड़ाराम ने फतेहाबाद विधानसभा क्षेत्र के गांव खाबड़ा कलां में लगभग 3 करोड़ 50 लाख रुपये की विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखी। विधायक ने कहा कि विकास के मामले में फतेहाबाद विधानसभा क्षेत्र को अग्रणीय बनाया जा रहा है। विकास के लिए धन की कमी नहीं आने दी जाएगी। इस दौरान विधायक ने ग्रामीणों की जनसमस्याओं को सुना और मौके पर मौजूद अधिकारियों को नागरिकों की जनसमस्याओं के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए। गांवों में पहुंचने पर नागरिकों ने विधायक दुड़ाराम का जोरदार स्वागत किया। नागरिकों द्वारा उनका फूल-मालाओं और पगड़ी पहनाकर व स्मृति चिह्न देकर सम्मान किया गया।

विधायक दुड़ाराम ने गांव खाबड़ा कलां में बुस्टिंग स्टेशन की आधारशिला रखने उपरांत कहा कि नागरिकों को पर्याप्त मात्रा में स्वच्छ पेयजल उपलब्ध करवाया जाएगा। खाबड़ा कलां के आसपास की 80 ढाणियों में स्वच्छ पेयजल उपलब्ध होगा। उन्होंने कहा कि इस कार्य पर एक करोड़ 28 लाख रुपये से भी अधिक की धनराशि खर्च की जाएगी। उन्होंने मौके पर ही अधिकारियों को निर्देश दिए कि गुणवत्तापूर्वक निर्धारित समयावधि में विकास कार्यों को पूरा करवाा जाए। इसके साथ ही विधायक ने गांव खाबड़ा कलां में कृषि विभाग द्वारा सेम व जलभराव क्षेत्र सुधार के लिए सौर ऊर्जा संचालित वर्टिकल जल निकासी प्रणाली कार्य का शुभारंभ किया। इस कार्य पर लगभग 2 करोड़ 16 लाख रुपये की राशि खर्च की जाएगी।

इस कार्य में 27 ट्यूब्वैल व 10 हजार मीटर अंडग्राउंड पाइपलाइन डाली जानी है। इस मौके पर अधिकारियों ने बताया कि गांव जांडवाला बागड़ का सेम व जलभराव क्षेत्र सुधार के लिए सौर ऊर्जा संचालित वर्टिकल जल निकासी प्रणाली के लिए 3 नवंबर को टेंडर ओपन कर दिया जाएगा। इस कार्य में 19 सौर ऊर्जा संचालित ट्यूब्वैल प्रस्तावित है।ग्रामीणों को संबोधित करते हुए विधायक दुड़ाराम ने कहा कि वर्तमान प्रदेश सरकार द्वारा समान रूप से सभी विधानसभा क्षेत्रों में विकास कार्य करवाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि नागरिकों को सभी प्रकार की मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए सरकार वचनबद्ध है। नागरिकों को पर्याप्त मात्रा में स्वच्छ पेयजल व बिजली आपूर्ति करवाई जा रही है।

नये सडक़ों का निर्माण तथा पुरानी सडक़ों के रखरखाव व मुरम्मत का कार्य तेजी से चल रहा है। इसके साथ-साथ गांवों से ढाणियों तक जाने वाले कच्चे रास्तों को पक्का करवाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि ग्रामीणों को शहरों जैसी सभी सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए अथक प्रयास किए जा रहे हैं। बेहतर खेल, शिक्षा, स्वास्थ्य आदि अन्य क्षेत्रों में सरकार द्वारा विशेष कार्य किए जा रहे हैं। परिवार पहचान पत्र के माध्यम से योग्य एवं पात्र परिवारों को योजनाओं का लाभ देने की शुरूआत की गई है।

इस अवसर पर कार्यकारी अभियंता सतीश देसवाल, कृषि विभाग के उपनिदेशक डॉ. राजेश सिहाग, एसडीओ सतपाल रोज, सहायक भूमि संरक्षण अधिकारी डॉ. विजेंद्र सिंह, सहायक भूमि परीक्षण अधिकारी डॉ. राजेश सिंह, ब्लॉक भट्टू के मृदा संरक्षण निरीक्षक जावेद, सरपंच प्रतिनिधि बलजीत बेनीवाल, सोहन लाल गोदारा, बंंसी लाल, ब्लॉक समिति चेयरमैन कैप्टन रमेश, महेंद्र सिंह शर्मा सहित विभिन्न गांवों के पंच-सरपंच सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *