युवाओं को दी स्थानीय रेडक्रॉस सोसायटी कार्यालय में प्रोफेशनल फस्र्ट एड होम नर्सिंग की ट्रेनिंग
फतेहाबाद / 25 अक्टूबर / न्यू सुपर भारत
युवाओं को शिक्षा के साथ-साथ फस्र्ट एड होम नर्सिंंग ट्रेनिंग व सीपीआर की ट्रेनिंग भी दी जा रही है। विशेष रूप से उन बेरोजगार ग्रामीण युवाओं के लिए प्रोफेशनल फस्र्ट एड होम नर्सिंग की ट्रेनिंग का बैच स्थानीय रेडक्रॉस भवन में शुरू किया गया है, जिससे की ट्रेनिंग उपरान्त युवाओं को भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी, राष्ट्रीय मुख्यालय, नई दिल्ली से प्रोफेशनल फस्र्ट एड प्रमाण पत्र मिल सके और बेरोजगार युवा इस प्रमाण पत्र को परिवहन विभाग में परिचालक के पद के लिए व कम्पनियों और फैक्ट्रियों में रोजगार के लिए इसका इस्तेमाल कर सकें।
यह जानकारी देते हुए उपायुक्त एवं रेडक्रॉस सोसायटी के अध्यक्ष अजय सिंह तोमर ने बताया कि जिले में युवाओं को जिनकी आयु 18 वर्ष से अधिक है, उन्हें फस्र्ट एड होम नर्सिंग ट्रेनिंग देकर बिना देरी के भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी, राष्ट्रीय मुख्यालय, नई दिल्ली से प्रमाण पत्र जारी किया जा रहा है जिससे की युवा आवश्यकता अनुसार इसका इस्तेमाल कर सकें। उपायुक्त ने बताया कि जिला में दो स्थानों पर यह प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
पहला प्रशिक्षण टोहाना के किसान रेस्ट हाउस में शुरू किया गया है जिसमें 30 युवा यह प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं वहीं रेडक्रॉस भवन में 60 युवाओं के दो बैच शुरू किए गए हैं जिसमें जिला प्रशिक्षण अधिकारी व प्राथमिक सहायता प्रवक्ता द्वारा युवाओं को फर्स्ट एड ट्रेनिंग के टिप्स, सीपीआर सहित खुद व किसी के जीवन को बचाने के व्यवहारिक ज्ञान दिया जा रहा है। इसी प्रकार आग लगना, सांप के काटने, नकसीर आने, हाथ-पांव फ्रैक्चर हो जाने व हार्ट फेल से बचने के लिए भी महत्वपूर्ण जानकारी सीपीआर के माध्यम से दी जा रही है।
उपायुक्त ने बताया कि युवा प्रोफेशनल फस्र्ट एड होम नर्सिंग की ट्रेनिंग करने के लिए हरियाणा रेडक्रॉस सोसायटी पर पंजीकरण करवा सकते हैं। उपायुक्त ने बताया कि यदि कोई ग्राम पंचायत, सामाजिक संगठन अपने गांव व एरिया में 30 युवाओं को तैयार कर लेते हैं तो उन्हें गांव स्तर पर भी यह ट्रेनिंग दी जा सकती है। उपायुक्त ने बताया कि जो ग्राम पंचायत, सामाजिक संगठन, युवा यह ट्रेनिंग करना चाहते हैं वह जिला रेडक्रॉस सोसायटी के सचिव श्याम सुन्दर के व्हाट्सएप मोबाइल नंबर 8571856900 पर भी जानकारी ले सकते हैं।