पोषण पखवाड़ा के तहत गांव जांडली कलां व भट्टू मंडी के राजकीय विद्यालय में स्वास्थ्य जांच कैंप का आयोजन
फतेहाबाद / 29 सितंबर / न्यू सुपर भारत
पोषण पखवाड़ा की श्रृंखला में आयुष विभाग द्वारा जिला के राजकीय विद्यालयों सहित अनेक उपयुक्त स्थानों पर हेल्थ चेकअप का आयोजन कर विद्यार्थियों व नागरिकों के स्वास्थ्य की जा की जा रही है। शुक्रवार को विभाग की ओर से राजकीय उच्च विद्यालय जांडली कलां व राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय भट्टू मंडी में स्वास्थ्य जांच कैंप का आयोजन किया गया। इस दौरान विद्यार्थियों के स्वास्थ्य की जांच कर उन्हें निशुल्क दवाईयां वितरित की गई।
आयुष विभाग द्वारा राजकीय उच्च विद्यालय, जांडली कलां में पोषण पखवाड़ा मनाया गया, जिसमें आयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारी डॉ. भारती व होम्योपैथी चिकित्सा अधिकारी डॉ. कल्पना जोशी ने आए हुए मरीजों का स्वास्थ्य जांचा। कैंप में आयुर्वेदिक और होम्योपैथिक औषधियों का वितरण किया गया। आयुष योग सहायक गुरमीत द्वारा बच्चों को योग अभ्यास करवाया गया। कैंप के दौरान 121 बच्चों का स्वास्थ्य जांचा गया, जिसमें 62 आयुर्वेदिक व 59 मरीज होम्योपैथिक के देखे गए।
वहीं दूसरी ओर राष्ट्रीय पोषण माह के तहत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, भट्टू मंडी में भी स्वास्थ्य जांच कैंप का आयोजन किया गया जिसमें स्कूल के बच्चों का स्वास्थ्य जांच करके उन्हें होम्योपैथिक एवं आयुर्वेदिक दवाई वितरित की गई। इस कैंप में योग सहायक सुखदेव ने स्कूल बच्चों को योगाभ्यास करवाया।इस अवसर पर डॉ. अंजु, डॉ. मीना, ललित, रमेश, पुष्कर, दिनेश कुमार, प्राचार्य राजेश कुमार व रणदीप गोदारा, योग सहायक उषा एवं पवन जलजीत, सुनीता, संजीव आदि मौजूद रहे।