फतेहाबाद / 29 सितंबर / न्यू सुपर भारत
जिला में हरियाणा राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग, पंचकुला के सदस्य मीना कुमारी और मांगे राम द्वारा दौरा किया गया जिसमें सबसे पहले बाल संरक्षण के प्रति काम करने वाले विभिन्न विभागों की एक बैठक स्थानीय एडीआर हॉल में आयोजित की गई। इस दौरान आयोग से आए हुए सदस्यों ने बच्चों से जुड़े हुए अधिकारों और संरक्षण सहित सभी मुद्दों पर बैठक कर चर्चा की।
बैठक में जिला बाल संरक्षण अधिकारी कार्यालय, पुलिस विभाग, शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग, वन स्टॉप सेंटर-सखी, मानव तस्करी निरोधक दस्ता विभाग, महिला संरक्षण अधिकारी कार्यालय, बाल कल्याण समिति, किशोर न्याय बोर्ड, जिला बाल कल्याण अधिकारी कार्यालय से अधिकारी उपस्थित रहे। इस दौरान पुलिस विभाग को निर्देश दिए गए कि बच्चों से संबंधित मामलों व पोक्सो से संबंधित मामलों पर तुरंत कार्यवाही करें व बच्चों को बाल कल्याण समिति के समक्ष प्रस्तुत करना सुनिश्चित करें। इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिए गए कि बच्चों के मेडिकल संबंधी मामलों में अनदेखी न करें व श्रम विभाग को कहा गया कि समय-समय पर बाल श्रम मामलों पर ज्यादा विजिट किया जाए व मामला बाल कल्याण समिति में प्रस्तुत किया जाए। उपरोक्त सभी विभागों को अपनी रिपोर्ट हर माह भिजवाने के भी निर्देश दिए गए।
इसके साथ ही सभी संबंधित विभागों को जिला बाल संरक्षण विभाग से तालमेल बनाकर कार्य करने को कहा गया।
बैठक के उपरांत बाल अधिकारों के प्रति जन जागरूकता के लिए स्थानीय स्लम एरिया व पॉयनियर कॉन्वेंट स्कूल में कैंप आयोजित किया गया। इसमें आयोग की सदस्या मीना कुमारी ने वहां मौजूद स्लम एरिया के महिला, पुरूष व बच्चों को सरकार द्वारा चलाई जा रही स्कीमों का ब्योरा दिया तथा बाल अधिकारों के प्रति जागरूक किया। कैंप में आयोग के सदस्य मांगे राम ने भी बाल अधिकारों के प्रति आमजन को संबोधित किया।
इस दौरान जन जागरूकता कार्यक्रम में जिला बाल संरक्षण अधिकारी शिव कुमार, संरक्षण अधिकारी सुरजीत बाजिया, लीगल प्रोबेशन ऑफिसर एडवोकेट बृजेश कुमार, बाल कल्याण समिति चेयरमैन नरेन्द्र मोंगा, एन्टी ह्यूमन ट्रैफिक यूनिट इंचार्ज महेन्द्र दहिया, रघुबीर सिंह, अमित कुमार व रवि दत्त, पार्षद योगी हंसराज, राजेन्द्र आहुजा, नीलम रानी, सामाजिक कार्यकर्ता मनोहर नायक, देवा राम, मुकेश, सतीश कुमार तथा स्कूल प्रबंधन विजय निरमोही आदि मौजूद रहे।