December 22, 2024

हरियाणा के शिक्षामंत्री चौधरी कंवर पाल ने कहा कि सफलता प्राप्त करने के लिए करनी चाहिए सख्त मेहनत

0

अम्बाला / 25 फरवरी / न्यू सुपर भारत

हरियाणा के शिक्षामंत्री चौधरी कंवर पाल ने कहा कि सफलता प्राप्त करने के लिए सख्त मेहनत करनी चाहिए। किसी भी परीक्षा की तैयारी के लिए मेहनत जरूरी है लेकिन स्ट्रैस नहीं लेना चाहिए। जीवन में सतुंलन बनाए रखना बेहद जरूरी है यानि परीक्षा की तैयारी करते समय स्वास्थ्य का भी ध्यान रखना चाहिए।

शिक्षामंत्री आज जेसीआई संस्था द्वारा आयोजित अम्बाला शहर के पुलिस डीएवी स्कूल के सभागार में आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे। इस मौके पर वशिष्ठï अतिथि के तौर पर अम्बाला शहर के विधायक असीम गोयल नन्यौला ने शिरकत की। कार्यक्रम का शुभारम्भ दीपशिखा प्रज्वलित करके किया गया।

हरियाणा के शिक्षा मंत्री चौधरी कंवर पाल ने जेसीआई द्वारा आयोजित कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि आगामी परीक्षा को देखते हुए विद्यार्थियों के मार्गदर्शन के लिए जो यह कार्यक्रम किया गया है उससे उन्हें काफी फायदा मिलेगा। जेसीआई संस्था शिक्षा के क्षेत्र में विद्यार्थियों की गुणवत्ता में सुधार के दृष्टिïगत जो कार्य कर रही है वह काफी सराहनीय है।

उन्होंने कहा कि किसी भी परीक्षा की तैयारी के लिए सख्त मेहनत करनी चाहिए लेकिन स्ट्रैस नहीं लेना चाहिए। भगवान श्री कृष्ण ने कर्म योग का संदेश देते हुए कहा है कि कर्म करो, फल की इच्छा मत करो। उन्होने कहा कि व्यक्ति के कर्म अच्छे होंगे तो ईश्वर से फल की प्राप्ति होती है। विद्यार्थियों को परीक्षा की तैयारी करते समय अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखना भी बेहद जरूरी है। किसी भी कार्य को करने के लिए जीवन में संतुलन बनाए रखना बेहद जरूरी है।

बिना दबाव के खुले मन से तैयारी करनी चाहिए। उन्होंने अभिभावकों से भी अपील की कि वे किसी प्रकार की तुलना न करें कि उनके बच्चों के नम्बर परीक्षा में किसी अन्य विद्यार्थी से कम आए हैं। परीक्षा की तैयारी के लिए कठिन परिश्रम महत्वपूर्ण होता है। हर व्यक्ति की अपनी पहचान होती है। उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित सभी विद्यार्थियों को आगामी परीक्षाओं के लिए आशीर्वाद देते हुए आगे बढऩे के लिए प्रेरित किया।

शिक्षा मंत्री ने अपने सम्बोधन में यह भी बताया कि  प्रदेश सरकार विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य के लिए निरंतर कार्य कर रही है। उन्होंने बताया कि सुपर-100 के तहत 29 विद्यार्थियों ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए आईआईटी में प्रवेश लेने का काम किया है। वहीं 26 विद्यार्थियों का एमबीबीएस में दाखिला हुआ है। निसंदेह विद्यार्थियों की सफलता से अभिभावकों के साथ-साथ हम भी गदगद होते हैं।

इस मौके पर अम्बाला शहर के विधायक असीम गोयल नन्यौला ने भी विद्यार्थियों को आगामी परीक्षा के लिए आशीर्वाद देते हुए अपने सम्बोधन में कहा कि कोई भी लक्ष्य मुश्किल नहीं होता। जीवन में आगे बढने के लिए मेहनत बेहद जरूरी है। तनावमुक्त होकर यानि मन में बिना किसी डर के परीक्षा की तैयारी करनी चाहिए। माता-पिता व अभिभावकों का आर्शीवाद विद्यार्थियों के लिए खजाना होता है, उनके दिए गये आशीर्वाद से तथा विद्यार्थी की मेहनत से वह अपने लक्ष्य को हासिल कर सकता है। हमें अपने जीवन में अनुशासन भी बनाए रखना चाहिए।

उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि मिट्टïी में गाडे बिना कभी गुलाब नहीं होते, मेहनत किए बिना पूरे कभी ख्वाब नहीं होते……. के माध्यम से विद्यार्थियों को जीवन में आगे बढने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर जेसीआई के पदाधिकारियों ने मुख्य अतिथि व वशिष्ठï अतिथि को स्मृति चिन्ह भेंट कर उनका भव्य अभिनंदन भी किया। कार्यक्रम के दौरान मोटिवेशन स्पीकर एवं ट्रेनर केशव जैन ने विद्यार्थियों को जीवन में तनाव रहित होकर आगे बढने के लिए प्रेरित किया और परीक्षा की तैयारी से सम्बन्धित उन्हें टिप्स भी दिए।

इस मौके पर जेसीआई के प्रधान शशांक अग्रवाल, मोटिवेशन स्पीकर एवं ट्रेनर केशव जैन, माईंड ट्री स्कूल के चेयरमैन दीपक मोंगिया, अंशुल, जोन प्रधान तुषार मित्तल, सचिव लक्षित अग्रवाल, अनुभव अग्रवाल, रितेश गोयल, विनोद बंसल, यतिन बंसल, संजीव गोयल टोनी, गुरविन्द्र मानकपुर, अर्पित अग्रवाल, शुभ आदेश मित्तल, डीईओ सुरेश कुमार, डीपीसी सुधीर कालड़ा, प्रदीप बाल्यान, पुरूषोत्तम भट्ठी, गौरव गर्ग के साथ-साथ अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *