हरोली में जल्द मिलेगा ड्रग पार्क के रूप में तोहफा ****नेता विपक्ष करते है झूठ की राजनीति – लक्खी
ऊना / 26 अगस्त / राजन चब्बा /
हरोली भाजपा पंचायती राज प्रकोष्ठ लखबीर लक्खी ने नेता विपक्ष पर युवा विरोधी करार देते हुए कहा है कि जिस प्रोजेक्ट से हरोली सहित जिला ऊना की बेरिजगारी की समस्या दूर होने जा रही है वही नेता विपक्ष आज भी बल्क ड्रग पार्क मर रोड़े अटकाने का काम कर रहे है व वह नही चाहते कि स्थानीय युवाओं को रोजगार मिले व हरोली का युवा सशक्त हो सके ।
उन्होंने कहा कि बल्क ड्रग पार्क के स्थापित होने से यहां बेरोजगारी दूर होगी वही हरोली क्षेत्र का नाम विश्व स्तर पर आएगा व हरोली में खुशहाली का माहौल बनेगा पर कांग्रेस पार्टी व कांग्रेसी नेता विरोध कर रहे है कभी डीसी ऊना को ज्ञापन देते है कभी बताते है कि इस गर्म क्षेत्र में भालू है जिससे कांग्रेसी चालक नही बल्कि जनता में हंसी का पात्र बन रहे है। उन्होंने कहा कि नेता विपक्ष को आज क्षेत्र के युवाओं की बेरोजगारी याद आ रही है जबकि पिछले 20 वर्षों से वह विधायक है व वह बताए युवाओं के लिए एक भी योजना क्यों नही चलाई जिससे युवाओं को लाभ मिलता । जब खुद रोजगार मंत्री तब एक भी उद्योग नही ला पाए और आज युवाओं को गुमराह करने के लिए झूठे व्यान दे रहे है ।
उन्होंने कहा कि हरोली में बल्क ड्रग पार्क की स्थापना जल्द होने जा रही है जिसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी , मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर बधाई के पात्र है जिन्होंने युवाओं के लिए इतने बड़े स्तर का पार्क देने का मन बनाया है जिससे क्षेत्र सहित पूरा जिला ऊना की बेरोजगारी दूर होगी वही ट्रक यूनियन को सबसे ज्यादा लाभ होगा जिससे क्षेत्र खुशहाल होगा । उन्होंने कहा कि जयराम सरकार फिरसे सत्ता में काबिज होने जा रही है व हरोली से भी इस बार भाजपा का विधायक बनेगा व कांग्रेसी विधायक को बीस वर्ष का लंबा अरसा हरोली की जनता ने दिया है परंतु हरोली के लिए कांग्रेसी विधायक सिर्फ केजरीवाल की तरह आंखों में धोखा देते नजर आए है व भाजपा की सरकारें जब भी बनी है विकास को प्राथमिकता देते हुए आगे बढ़ी है व इसी कारण इस बार प्रदेश व हरोली की जनता रिबाज बदलने जा रही है ।