हरोली / ऊना / 09 अगस्त / राजन चब्बा
आज टाहलीवाल विश्राम ग्रह में करणी सेना हरोली मण्डल की बैठक हुई। बैठक के दौरान कपिल राणा को करणी सेना हरोली मण्डल का अध्यक्ष नियुक्त किया गया। बैठक के दौरान अन्य दस साथियों को भी करणी सेना हरोली मण्डल में दायित्व दिए गए। सभी करणी सेना के साथियों को दायित्व देने पर उनको करणी सेना के मुद्दों के बारे में भी बताया गया। बैठक के दौरान रजत मनकोटिया ने बताया की करणी सेना युवाओं की बेरोज़गारी, सस्ती बिजली और पुरानी पेंशन स्कीम लागू करने के मुद्दों पर काम करेगी। उन्होंने बताया की करणी सेना एक राष्ट्रवादी संगठन है जो की प्रदेश के लोगों के हित में काम करेगी। इस दौरान रजत मनकोटिया ने युवाओं के करणी सेना के साथ जुड़ने के लिए प्रोत्साहित किया। बैठक के दौरान करणी सेना के ज़िलाध्यक्ष गुरपाल राणा जी, जिला आई॰ टी० संयोजक शाश्वत जी व अन्य साथी मौजूद थे।