November 15, 2024

हरोली के दो नये क्षेत्र बने कंटेनमेंट जोन जबकि 27 क्षेत्र हुए कंटेनमेंट जोन से बाहर

0

ऊना / 16 जून / न्यू सुपर भारत

एसडीएम हरोली गौरव चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया कि कोरोना संक्रमण के नए मामले आने के चलते उपमंडल के तहत क्षेत्रां के वार्ड 4 में विक्रम सिंह और निर्मला के घरों को कंटेनमेंट जोन बनाया गया है।  उन्होंने बताया कि यह आदेश तुरंत प्रभाव से आगामी आदेशों तक जारी रहेंंगे। जबकि कंटेनमेंट जोन मे रह रहे विद्यार्थियों, जिनमें कोविड जैसे लक्षण न हों, उन्हें परीक्षा देने जानेे की अनुमति रहेगी।

ये क्षेत्र हुए कंटेनमेंट जोन से बाहरएसडीएम हरोली गौरव चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया कि पोलियां बीत के वार्ड 3 में सुरजीत सिंह, घालूवाल के वार्ड 4 में इकबाल सिंह, चंद्र प्रकाश  और वार्ड 7 में तारा चंद, पंडोगा के वार्ड 8 में विकास सैणी, क्षेत्रां के वार्ड 6 में दर्शन ङ्क्षसह, पूबोवाल के वार्ड 3 में सरोज राणी, टाहलीवाल के वार्ड 4 में गुरूदीप सिंह, चंदपुर के वार्ड 3 में नीरज कुमार, पूबोवाल के वार्ड 3 में नसीब चंद, भडियारा के वार्ड 2 में जोगिंद्र सिंह, टाहलीवाल के वार्ड 3 में अर्जुन यादव, मिथुन पाल और मोहमद आलम, भडियारा के वार्ड 2 में लज्या देवी, पालकवाह के वार्ड 4 में अश्वनी, दुलैहड़ के वार्ड 1 में तीर्थ राम, कुठारबीत के वार्ड 3 में रोशन लाल,

हीरां नगर के वार्ड 4 में रामस्वरूप, टाहलीवाल के वार्ड 5 में सरबजीत सिंह, भडियारा के वार्ड 2 में बलबीर सिंह और सुभाष चंद, कर्मपुर के वार्ड 1 में संजीव कुमार, दुलैहड़ के वार्ड 5 में तिलक राज, पोलियां बीत के वार्ड 3 में नरेश कुमार, टाहलीवाल के वार्ड 2 में इंदरजीत, टाहलीवाल के वार्ड 6 में करतार चंद, नंगल खुर्द के वार्ड 4 में प्रवीण कुमार, ललड़ी के वार्ड 5 में गुरूदयाल सिंह और वार्ड 8 में सुनील कुमार के घरों को कंटेनमेंट जोन की सूची से बाहर कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि इन क्षेत्रों में अब कफ्र्यू में ढील प्रदान की जाएगी जबकि आगामी 14 दिनों की अवधि तक एक्टिव केस फाईंडिंग का कार्य जारी रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *