कॉर्पोरेट टेक्स में की गई कमी को लेकर हरोली ब्लाक ओधोगिक एसोशियसन ने केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री व सांसद अनुराग ठाकुर के साथ साथ केंद्रीय बित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का किया आभार ब्यक्त ।
हरोली / एनएसबी न्यूज़ हरोली ब्लाक ओधोगिक एसोशियसन ने केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री व सांसद अनुराग ठाकुर के साथ साथ केंद्रीय बित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का आभार ब्यक्त करते हुए कहा कि उनके द्वारा कॉर्पोरेट टेक्स में जो कमी की गई है उससे उधोग जगत को एक नई मजबूती मिलेगी हरोली ब्लाक ओधोगिक एसोसिएशन के अध्यक्ष सुरेश शर्मा ने कहा की भारत एक तेजी से बढ़ती हुई अर्थब्यवस्था जिसमे यहाँ के उधोग जगत,युबा उधमियों ओर एमएसएमई सेक्टर का बहुत बड़ा योगदान है उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने घरेलू कम्पनियो ओर नई मैन्युफेक्चरिंग कम्पनियो के लिए हित मे कार्पोरेट टेक्स घटाए जाने का जो फैसला लिया है उससे उधोग जगत में समय से पूर्ब दिवाली का माहौल देखने को मिल रहा है इससे आगे उन्होंने कहा टेक्स में छूट देने से निबेश ,रोजगार और आर्थिक गतिविधियों बढ़ेगी इसके साथ ही रेबेन्यु में भी इजाफा होगा एसोसिएशन ने बित्त ओर कार्पोरेट अफेयर्स राज्यमंत्री अनुराग ठाकुर का धन्यवाद किया और कहा कि टेक्स में कमी आने से पर्यटन और हास्पिटेलिटी उधोग के हितों की रक्षा करने का सहयोग कर करोड़ो ब्यवसायियो को लाभ दिया है इस क्षेत्र के उधोगो से जुड़े बिषय की आबाज को दिल्ली में उच्चतम स्तर पर रखा कार्पोरेट टेक्स में ऐतिहासिक कटौती ओर होटल के कमरों पर जीएसटी को कम करने से पर्वतीय राज्यो ओर इन क्षेत्रों से जुड़ी छोटी कम्पनियो के लिए एक बड़ा बढ़ावा होगा जिनका पूरा कारोबार पर्यटन पर आधारित है रेस्टरां ,खानपान,टेक्सी,होमस्टे,टूर सेवायों ओर अनोपचारिक पर्यटन सेवायों जैसे सम्बन्धित क्षेत्रो में अकेले घरेलू पर्यटन में बृद्धि के कारण बिकास में दोहरी बृद्धि होगी इस मौके पर उनके साथ एसोसिएशन के चेयरमैन राकेश कोशल,महासचिव सुभाष पूरी,रोहित वर्मा,पैटर्न अजय राय,सलाहकार सरबजीत सिंह,उपाध्यक्ष नागेन्द्र सिंह,आर के नाग,संजय परमार,आर के शर्मा,आर सी तनेजा,सुखविंदर सिंह,अंशुल बाठला,दीपक पूरी,कपिल आनंद,रोहित वर्मा,मनीष अरोड़ा व अन्य उधोग पति भी मौजूद रहे