Site icon NewSuperBharat

हरियाणा सरकार किसानों के हितों की भरपाई करने में हमेशा प्रयासरत: संदीप जैन

झज्जर / 20 अप्रैल / न्यू सुपर भारत

हरियाणा सरकार  किसानों के हितों की भरपाई करने में हमेशा प्रयासरत रही है। इस संदर्भ में सरकार द्वारा बिजली वितरण निगमों को ट्यूबवेल कनेक्शन जारी करने के निर्देश दिए हैं। उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम द्वारा पहले चरण में, वर्ष 2020-21 में 4221 ट्यूबवेल कनेक्शन जारी किए जा चुके हैं।

अब दूसरे चरण में अपने सभी नौ सर्कलों (अंबाला, यमुनानगर, कुरुक्षेत्र, कैथल, करनाल, पानीपत, सोनीपत, रोहतक और झज्जर) में लगभग 16635 उपभोक्ताओं को ट्यूबवेल कनेक्शन जारी किए जाऐंगे। यूएचबीवीएन ने किसानों को प्राथमिकता के आधार पर ट्यूबवेल कनेक्शन जारी करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

इसके लिए किसानों को नोटिस के माध्यम से सूचित किया जायेगा। बिजली निगम के अधीक्षण अभियंता इजि. संदीप जैन ने इस सम्बन्ध में जानकारी देते हुए बताया कि दूसरे चरण में ट्यूबवेल कनेक्शन जारी करने के लिए 15 अप्रैल, 2021 को उन सभी किसानों को नोटिस जारी किए जाएंगे,  जिन्होंने 2019 में कंसेंट मनी (30000 रूपये) जमा करवा रखी है । उन सभी किसानों को बिजली लाइन की लागत जमा करवाने के लिए 15 दिनों का समय दिया जाएगा । बिजली लाइन की लागत जमा करवाने की वरिष्ठता के आधार पर ही कनेक्शन जारी किए जाएंगे।  

उन्होंने आगे बताया कि इस सम्बन्ध में निगम के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि इस प्रक्रिया को पूरा करके किसानों को शीघ्रता से ट्यूबवेल कनेक्शन जारी करें क्योंकि इस समय अधिकतम फसलें काटी जा चुकी हैं और खेत खाली हैं ऐसे में निगम बिजली की लाइन बिछाने का कार्य तेजी से कर सकता है।

इस दिशा में निगम द्वारा एनर्जी एफ्फिसिएंट मोटर पम्प सेट सप्लाई करने के लिए फर्म को एम्पेनल किया जा चुका है, जो उचित दामों पर किसानों को मोटर उपलब्ध करवाएगी । इसके अलावा माइक्रो इरिगेशन सिस्टम/अंडरग्राउंड पाइप लाइन लगाना भी अनिवार्य रहेगा, जिससे भूमिगत जल स्तर में सुधार होगा ।

Exit mobile version