Site icon NewSuperBharat

हर घर तिरंगा : देशभक्ति का पुनीत भाव जागृति करने का अनूठा अभियान : डीसी

झज्जर / 18 जुलाई / न्यू सुपर भारत

आजादी के अमृत महोत्सव श्रृंखला के तहत इस बार स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष में राष्ट्रव्यापी हर घर तिरंगा अभियान (13-14 व 15 अगस्त) की झज्जर जिला में सफलता सुनिश्चित करने के लिए जिला प्रशासन ने तैयारियां आरंभ कर दी है। डीसी कैप्टन शक्ति सिंह के आग्रह पर जिला की औद्योगिक व वाणिज्यिक इकाइयों के संगठनों ने देशभक्ति के भाव को जागृत करने के इस पुनीत अभियान में बढ़-चढ़कर भागीदारी करने का भरोसा दिया है। कैप्टन शक्ति सिंह ने सोमवार को लघु सचिवालय स्थित कांफ्रेंस हॉल में जिला में कार्यरत औद्योगिक व वाणिज्यिक इकाईयों, सार्वजनिक उपक्रमों व ईंट-भट्ठा एसोसिएशन आदि के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की।

 
  डीसी ने कहा कि यह एक राष्ट्रव्यापी अभियान है और इस अभियान में शामिल होने से हर भारतवासी को गर्व महसूस होगा। ऐसे में सभी औद्योगिक इकाइयां, वाणिज्यिक प्रतिष्ठान, ईंट भट्ठा पर 13 से 15 अगस्त तक राष्ट्रीय ध्वज लहराया जाए। साथ ही इन इकाईयों के प्रबंधन बोर्ड व संचालक यह भी सुनिश्चित करें कि उनका हर कर्मचारी इस अभियान में भागीदार बनें और अपने आवास पर तिरंगा अवश्य लहराए। उन्होंने कहा कि जिला के सभी घरों, सार्वजनिक स्थलों, निजी प्रतिष्ठानों आदि स्थानों पर तिरंगा लहराया जाएगा। प्रशासन की ओर से जिला तीन लाख स्थानों पर राष्ट्रीय ध्वज लहराने का लक्ष्य रखा गया है।

 
उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय ध्वज हम सबका गौरव है। झज्जर जिला में हर घर तिरंगा को जन आंदोलन बनाने के लिए औद्योगिक व वाणिज्यिक संगठनों, राजनीतिक दलों, गैर सरकारी संस्थाओं, ईंट-भट्ठा व पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन आदि को भी इस पुनीत अभियान में भागीदार बनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि जिला के भीतर सभी ओवरब्रिज के नीचे अंडरपास पर भी तिरंगे रंग की पेंटिंग की जाएगी। साथ ही झज्जर व बहादुरगढ़ नगर परिषद तथा बादली व बेरी नगर पालिका में एक-एक तिरंगा चौक तैयार करने की योजना प्रस्तावित है।

डीसी के इन सुझावों का बैठक में पहुंचे प्रतिनिधियों ने स्वागत किया और यथासंभव सहयोग करने का भरोसा दिया।  
डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने कहा कि जिला के सभी शिक्षण संस्थानों में भी हर घर तिरंगा अभियान को लेकर रचनात्मक गतिविधियों का आयोजन होगा। अगस्त के पहले सप्ताह के दौरान हर घर तिरंगा अभियान को लेकर ग्राम सभाएं भी आयोजित की जाएंगी। उन्होंने कहा कि जिला में 3000 स्वयं सहायता समूहों की सदस्य महिलाओं को भी इस अभियान में शामिल किया जाएगा।

 
इस अवसर पर एडीसी जगनिवास, हर घर तिरंगा अभियान के नोडल अधिकारी एवं जिला परिषद के सीईओ प्रदीप कौशिक, जिला परिवहन अधिकारी एवं क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकरण की सचिव धारणा यादव, बादली के एसडीएम विशाल कुमार, सीटीएम परवेश कादयान व जीएम डीआईसी संजीत कौर सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

Exit mobile version