January 22, 2025

लोगों की समस्याओं का समाधान करना मेरी प्राथमिकता, जनसभा को संबोधित करते हुए बोले विधायक राजेंद्र राणा

0

हमीरपुर  / 28 जनवरी / रजनीश शर्मा

सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र के लोगों की समस्याओं का समाधान करना मेरी प्राथमिकता है यह बात सुजानपुर विधायक राजेंद्र राणा ने रविवार को विधानसभा क्षेत्र सुजानपुर के तहत आने वाली ग्राम पंचायत टिब्बी के चलोखर गांव में लगभग 3 करोड़ रुपए की राशि से बनने वाली उठाऊ पेयजल योजना लिफ्ट वॉटर स्कीम टिक्कर चलोखर का शिलान्यास करते हुए कही उन्होंने कहा कि विधानसभा क्षेत्र की जनता ने उन्हें हर बार विधायक बनाया है इसलिए मेरा दायित्व बनता है

कि मैं उनके हर सुख दुख मैं काम आऊं उनकी हर समस्या का समाधान करवाऊ उन्होंने कहा कि इस उठाऊ पेयजल योजना से ग्राम पंचायत टिब्बी, देई का नौण, री आदि पंचायतों के गांवो को लाभ मिलेगा इस परियोजना से न केवल क्षेत्रवासी बल्कि आसपास के लोगों को भी लाभ प्राप्त होगा। इससे पहले यहां पहुंचे विधायक का स्थानीय लोगों पंचायत प्रतिनिधियो विभाग की उच्च अधिकारियों ने गर्मजोशी के साथ स्वागत किया वैदिक मंत्र उच्चारण के साथ इस उठाऊ  पेयजल योजना का शिलान्यास किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *