January 11, 2025

ग्रामीण विकास कार्यक्रम के अंतर्गत विकासात्मक कार्यों की प्रगति समीक्षा बैठक आयोजित

0


अधिकारी 14वें वित्तायोग,  मनरेगा तथा एसवीएम के तहत चल रहे विकास कार्यो को गति प्रदान करें:- हरिकेश मीणा
हमीरपुर  / 4 नवम्बर / रजनीश शर्मा ग्रामीण विकास कार्यक्रम के अंतर्गत जिला के समस्त विकास खंडों में  विकास खंड अधिकारियों के माध्यम से चलाए जा  रहे विकास कार्यों की प्रगति समीक्षा बैठक आज डीआरडीए हॉल में उपायुक्त हरिकेश मीणा की अध्यक्षता में आयोजित की गई। उन्होंने विकास खंड अधिकारियों को निर्देश दिए कि वह 14वें वित्तायोग, मनरेगा   तथा स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत चल रहे विकास कार्यों को गति प्रदान करें तथा इसके लिए आवंटित धन राशि को निर्धारित अवधि में व्यय करना सुनिश्चित करें। जिला में सभी 13 पिछड़ी हुई ग्राम पंचायतों में विकास कार्यों को गति प्रदान की जाएगी। इसके लिए एक अलग से विकासात्मक प्लान तैयार किया जाएगा। शीघ्र ही इन पंचायतों का समस्त  विकास खंड अधिकारी निरीक्षण करेंगे तथा विकास कार्यों को लेकर एक प्लान तैयार कर उन्हें रिपोर्ट  प्रस्तुत करेंगे।
     उपायुक्त ने विकास खंड अधिकारियों को मनरेगा के अंतर्गत किए जा रहे विकास कार्यों का स्वयं निरीक्षण करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि विकास खंड अधिकारी पंचायत सचिव तथा जेई को नियमित रूप से फील्ड स्तर पर चल रहे तमाम  विकास कार्यों के निरीक्षण को भेजें तथा स्वयं भी इन कार्यों की मॉनीटरिंग करना सुनिश्चित करें।  जियो टैगिंग के सभी लंबित मामलों को पंचायत सचिवों को नवम्बर माह के अंत तक पूरा करने के लिर्देश दिए गए।
       उन्होंने कहा कि जिला में मनरेगा के अंतर्गत 1512.9 करोड़ रूपए के लक्ष्य के मुकाबले इस वर्ष 1177.16 करोड़ रूपए विभिन्न विकासात्मक कार्यों पर व्यय किए जा चुके हैं। इस के अतिरिक्त मनरेगा के अंतर्गत  जिला में 5 लाख 55 हजार 644 श्रम दिवस श्रजित  किए गए।  मनरेगा के तहत  जिला में  अक्तूबर माह के दौरान विभिन्न पंचायतों  के 1341 वार्डों में विभिन्न विकास कार्यों के लिए  2145 मस्टर रोल जारी किए गए। गसोता महादेव मंदिर का कैंटूर मैप शीघ्र बनाने के लिए भी बीडीओ को निर्देश दिए गए । उन्होंने अधिकारियों को कहा कि वह वर्ष 2016-17 के लंबति पड़े विकास कार्यों को शीघ्र पूरा करना सुनिश्चित करें तथा जो कार्य पूर्ण हो चुके हैं उनके शीघ्र सम्बंधित अधिकारियों को उपयोगतिा प्रमाण पत्र प्रस्तुत करें।
    इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त रत्तन गौतम, परियोजना अधिकारी एवं उपनिदेशक डीआरडीए केडी सिंह कंवर, जिला योजना अधिकारी,  जिला पंचायत अधिकारी रमेश कपूर, समस्त विकास खंड अधिकारी, तथा विभिन्न पपंचायतों के पंचायत सचिव व अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *