हमीरपुर / 14 जुलाई / न्यू सुपर भारत न्यूज़
लाईनों की आवश्यक मरम्मत के चलते 16 जुलाई को हमीरपुर शहर के कुछ क्षेत्रों में बिजली बंद रहेगी। विद्युत उपमंडल हमीरपुर-2 के सहायक अभियंता अश्वनी कुमार ने बताया कि वीरवार को नादौन चौक, हमीर होटल, हाउसिंग बोर्ड कालोनी, खुड्डी, गौड़ा, उसियाना, अणु, दुलेरा, गरथेडी, बाईपास, लोहारडा तथा इसके आसपास के क्षेत्रों में सुबह 9 से सायं 5 बजे तक बिजली बंद रहेगी।सहायक अभियंता ने इस दौरान सभी उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है।