भकरेड़ी, रहल- डहल, लोहारड़ा, मतकर, धबडिय़ाणां, खज्जियां में 22 जून को बिजली रहेगी बंद
*मैहरे, घुमारवीं, हारमा, बल्याह, लोहाणी, डयापुर, कसवाड़, में 23 जून को नहीं होगी लाईट
हमीरपुर / 20 जून / न्यू सुपर भारत न्यूज़
सहायक अभियंता विद्युुत उपमंडल बड़सर राजेश भारद्वाज ने सूचित किया है कि 11 केवी विद्युत लाईन गारली के आवश्यक रख-रखाव तथा मुरम्मत कार्य के कारण इसके अंतर्गत आने वाले क्षेत्र भकरेड़ी, राहल-डहल, लोहारड़ा, मतकर, धबडिय़ाणां, खज्जियां तथा गारली में आगामी 22 जून को सुबह 9:00 बजे से सायं 5 बजे तक विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी।
उन्होंने बताया कि इसी प्रकार 11केवी विद्युत लाईन हरसौर के भी आवश्यक रख-रखाव एवं मुरम्मत कार्य के चलते मैहरे, घुमारवीं, हारमा, बल्याह, लोहाणी, डयापुर, कसवाड़, भालत, थाना ब्राहमणां, अप्पर, लोअर पथलयार तथा बिरसवीं गांवों में आगामी 23 जून को प्रात: 9 बजे से सायं 5:00 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।
इस दौरान उन्होंने उपरोक्त क्षेत्रों से सम्बंधित समस्त विद्युत उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है।