November 16, 2024

ब्रेकिंग : मोनिका आत्महत्या कांड में शनिवार को 6 लोगों से हुई कड़ी पूछताछ ,सीनियर स्टाफ की प्रताड़ना से तंग आकर नर्स ने लगाया था फंदा

0


हमीरपुर / रजनीश शर्मा
मोनिका आत्महत्या कांड मामले में दर्ज एफ़आईआर 200/2019 के तहत पुलिस ने शनिवार को 6 लोगों से कड़ी पूछताछ की है।डॉ राधाकृष्ण राजकीय मेडिकल कॉलेज और अस्पताल हमीरपुर में कार्यरत नर्स मोनिका द्वारा 3 अक्तूबर देर सायं आत्महत्या कर ली थी । पुलिस द्वारा पूछताछ में मेडिकल कालेज अस्पताल के वे कर्मचारी शामिल हैं जो मृतक मोनिका के साथ काम कर रहे थे।परिजनों ने शुक्रवार को भोटा चौक पर मोनिका का शव रख क़रीब दो घंटे धर्मशाला- शिमला एनएच को जाम कर दिया था।पुलिस प्रशासन द्वारा इस मामले में परिजनों को निष्पक्ष एवं त्वरित कार्यवाही का भरोसा मिलने के बाद ही मोनिका का दाह संस्कार किया गया था।

पता चला है कि पुलिस द्वारा शनिवार को मेडिकल कालेज के छः सीनियर लोगों को पूछताछ में शामिल कर महत्वपूर्ण जानकरियाँ जुटाई।इस दौरान एक वार्ड सिस्टर से कई घंटे विशेष रूप से पूछताछ की गई है। हालाँकि शनिवार को इस मामले में कोई गिरफ़्तारी नहीं हुई लेकिन पुलिस की जाँच तेज़ी से आगे बढ़ने से कई सीनियर स्टाफ़ पर गिरफ़्तारी की तलवार लटक गयी है।पुलिस ने मृतक मोनिका की काल डिटेल रिकार्ड्स (सीडीआर) भी ले ली है और अधिक विवरण जानने के लिए उसका विश्लेषण किया गया है। वहीं पुलिस ने जानकारी दी है कि मृतक मोनिका का फोन लॉक है, इसलिए इससे अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए आरएफएसएल धर्मशाला भेजा जा रहा है। एसपी हमीरपुर अर्जित सेन ठाकुर ने बताया कि मृतक मोनिका की पोस्टमार्टम रिपोर्ट भी मिल गई है।उन्होंने पुष्टि की है कि इस मामले में शनिवार को छः लोगों से पूछताछ की गयी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *