January 22, 2025

विधायक राजेंद्र  राणा ने लग कढ़ियार में  पंचायत भवन का किया उद्घाटन

0

हमीरपुर / 06 फरवरी / रजनीश शर्मा

 सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक राजेंद्र राणा ने ग्राम पंचायत लग कढ़ियार में लगभग 29 लाख रुपए की लागत से नवनिर्मित पंचायत भवन का उद्घाटन कर जनता को समर्पित किया। इस अवसर पर आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए विधायक राजेंद्र राणा ने कहा कि सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधि होने के नाते उनके पास पक्षपात के लिए कोई जगह नहीं है, यही उम्मीद उन्हें पंचायत वासियोंं से भी है। उनका हर काम होगा राजनीति से ऊपर उठकर पंचायतों को विकास की मुख्य धारा से जोडऩे का लक्ष्य रखा गया है, ताकि सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र की पंचायतें पूरे हिमाचल के लिए एक उदाहरण बनकर उभरें। इसी सोच को धरातल पर उतारना है।

उन्होंने उम्मीद जताई कि नए पंचायत भवन से पंचायत में विकास की नई गाथा लिखी जाएगी। गांवों की उन्नति व विकास के लिए हम सबको मिलजुलकर काम करना होगा , इसलिए सभी पंचायतवासी मिलकर आगे आएं। हर गांव में एक समान काम हों कहीं कोई समस्या हो तो उन्हें बेझिझक बताएं, वे हर समय जनता के लिए समर्पित है। इस अवसर पर विधायक राजेंद्र राणा ने जन समस्याएं भी सुनीं व अधिकतर समस्याओं का मौके पर ही समाधान किया। शेष समस्याओं का शीघ्र निपटारा करने के संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *