जिला हमीरपुर के लिए जिला योजना, विकास और 20-सूत्रीय कार्यक्रम समीक्षा समिति अधिसूचित
शिमला / 12 फरवरी, 2024
प्रदेश सरकार ने हमीरपुर जिला के लिए जिला योजना, विकास और 20-सूत्रीय कार्यक्रम समीक्षा समिति का गठन किया है।
प्रदेश सरकार के एक प्रवक्ता ने आज यहां यह जानकारी देते हुए बताया कि जिला योजना, विकास और 20-सूत्रीय कार्यक्रम समीक्षा समिति जिला स्तर पर नीति और योजना परिषद के रूप में कार्य करेगी।
यह समिति जिला स्तर पर संचालित की जाने वाली विकासात्मक योजनाओं, कार्यक्रमों एवं 20-सूत्रीय कार्यक्रम के क्रियान्वयन की निगरानी और समीक्षा के अलावा प्रशासनिक और तकनीकी कर्मियों को आवश्यक निर्देश भी देगी।
समिति के पास पिछड़ा क्षेत्र उप-योजना सहित विभिन्न विकेन्द्रीकृत योजना कार्यक्रमों व योजनाओं और परियोजनाओं की शैल्फ को मंजूरी देने का अंतिम अधिकार होगा। समिति की बैठक अध्यक्ष द्वारा त्रैमासिक आधार पर निर्धारित तिथि एवं स्थान पर आयोजित की जाएगी। समिति की सिफारिशें एवं सुझाव संबंधित विभागाध्यक्षों को उचित कार्यवाई के लिए भेजी जाएंगी।
इस समिति के अध्यक्ष विधायक इन्द्र दत्त लखपाल हैं और इसके 74 गैर शासकीय सदस्य अधिसूचित किए गए हैं।
.0.