December 23, 2024

मतदान केंद्रों के युक्तिकरण पर राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ की चर्चा

0

हमीरपुर / 11 सितंबर / न्यू सुपर भारत

जिला के पांचों विधानसभा क्षेत्रों 36-भोरंज, 37-सुजानपुर, 38-हमीरपुर, 39-बड़सर और 40-नादौन के मतदान केंद्रों के युक्तिकरण एवं सृजन के संबंध में प्राप्त महत्वपूर्ण सुझावों, दावों और आपत्तियों पर चर्चा के लिए उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी हेमराज बैरवा ने सोमवार को विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की।
 इस अवसर पर जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिला हमीरपुर के पांचों विधानसभा क्षेत्रों के कुल 531 मतदान केंद्रों की सूचियों के प्रारूप 2 सितंबर को प्रकाशित किए गए थे और इन प्रारूपों पर आम लोगों से 8 सितंबर तक सुझाव, दावे या आपत्तियां आमंत्रित की गई थीं।

हेमराज बैरवा ने बताया कि भोरंज विधानसभा क्षेत्र के 6 और हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र के एक स्कूल के स्तरोन्नत होने के कारण इन मतदान केंद्रों के नामों में परिवर्तन किया जाना है। इनके अलावा बड़सर विधानसभा क्षेत्र में एक नए मतदान केंद्र के सृजन और नादौन विधानसभा क्षेत्र के दो मतदान केंद्रों के युक्तिकरण का प्रस्ताव है।


 उन्होंने बताया कि मतदान केंद्रों का युक्तिकरण एवं सृजन भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित मानकों के आधार पर ही किया जाता है। मतदान केंद्र के भवन के क्षतिग्रस्त होने, मतदाताओं की संख्या 1500 से अधिक होने, मतदाताओं को मतदान केंद्र तक पहुंचने के लिए 2 किलोमीटर से अधिक दूरी तय करने या नदी-नालों अथवा घने जंगलों को पार करने जैसी परिस्थितियों और अन्य विशेष परिस्थितियों में ही मतदान केंद्रों का युक्तिकरण एवं सृजन किया जा सकता है।


  बैठक में निर्वाचन विभाग के तहसीलदार उपेंद्रनाथ शुक्ला ने मतदान केंद्रों के युक्तिकरण एवं सृजन के संबंध में विस्तृत ब्यौरा प्रस्तुत किया। बैठक में एसडीएम नादौन अपराजिता चंदेल, निर्वाचन विभाग के नायब तहसीलदार दीपक महाजन और राजेश कौंडल, कांग्रेस पार्टी के प्रतिनिधि अंशुल शर्मा और भाजपा के प्रतिनिधि होशियार सिंह भी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *