Site icon NewSuperBharat

4-5 सितंबर को हमीरपुर के दौरे पर रहेंगे मुख्यमंत्री

हमीरपुर / 03 सितंबर / न्यू सुपर भारत

मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू 4 और 5 सितंबर को जिला हमीरपुर के प्रवास पर रहेंगे।
प्रवास कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री सोमवार दोपहर करीब 2 बजे गौना करौर स्थित जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में पहुंचेंगे और वहां प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना मुख्यमंत्री सबल योजना का शुभारंभ करंेगे। वह विशेष रूप से सक्षम बच्चों को आवश्यक उपकरण भी वितरित करेंगे। इसके बाद मुख्यमंत्री गांव सेरा में स्थित लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह में जनसमस्याएं सुनेंगे।

मंगलवार सुबह करीब सुबह साढे दस बजे मुख्यमंत्री बड़सर विधानसभा क्षेत्र के गांव जब्बल खैरियां पहुंचेंगे और वहां आपदा प्रभावित परिवारों के लिए चलाए जा रहे राहत एवं पुनर्वास कार्यों का निरीक्षण करेंगे। इसके बाद वह गांव गुरु दा बन, समताणा खुर्द और लाहड़ी सालन में भी राहत एवं पुनर्वास कार्यों का जायजा लेंगे तथा उसके बाद कुछ देर के लिए भोटा के विश्राम गृह में रुकेंगे।

दोपहर बाद मुख्यमंत्री भोटा से टौणी देवी, उहल, ननोट, भटेड़, उटपुर, सचूही, बजाहर, जोल पलाही और मैहलड़ू में राहत एवं पुनर्वास कार्यों का निरीक्षण करते हुए सुजानपुर पहुंचेंगे। सुजानपुर शहर और इसके आस-पास के क्षेत्र में भी मुख्यमंत्री आपदा प्रभावित लोगों से मिलेंगे तथा राहत एवं पुनर्वास कार्यों का जायजा लेंगे। शाम को वह सेरा लौट आएंगे। 6 सितंबर की सुबह मुख्यमंत्री पालमपुर रवाना हो जाएंगे।

Exit mobile version