सुजानपुर / 31 अगस्त / न्यू सुपर भारत
भाई-बहन के स्नेह का प्रतीक रक्षा बंधन पर्व बुधवार को बाल आश्रम सुजानपुर में भी धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर बाल आश्रम के सभी बच्चों को राखियां बांधी गई और मिठाईयां बांटी गईं। बच्चों को बर्गर, पिज्जा और अन्य पकवान भी परोसे गए।इस पर्व को यादगार बनाने के लिए बाल आश्रम के बच्चों को भलेठ के प्रसिद्ध शिवधाम पार्क की सैर भी करवाई गई। इन बच्चों ने शिवधाम पार्क में दिन भर खूब मस्ती की। रक्षा बंधन कार्यक्रम में बाल कल्याण कार्यालय के अधीक्षक विकास शर्मा और आश्रम के कर्मचारी भी उपस्थित रहे।
जिला बाल संरक्षण अधिकारी तिलक राज आचार्य ने बताया कि प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार बाल आश्रम सुजानपुर के बच्चों को सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा रही हैं और विशेष रूप से विभिन्न पर्वों एवं त्योहारों के अवसर पर इन बच्चों के लिए कई कार्यक्रम आयोजित करके इनके साथ खुशियां बांटी जा रही हैं।