December 23, 2024

डीसी ने राहत शिविर में जाकर पूछा प्रभावित परिवारों का हाल

0

हमीरपुर / 29 अगस्त / न्यू सुपर भारत

उपायुक्त हेमराज बैरवा ने मंगलवार को नादौन उपमंडल के गांव मनसाई, कश्मीर, सदोह और भीड़े का दौरा किया और वहां बीते दिनों भारी बारिश एवं भूस्खलन से हुए नुक्सान का जायजा लिया। उन्होंने भूस्खलन से प्रभावित लोगों का हाल-चाल पूछा और उन्हें सरकार की ओर से हरसंभव मदद का भरोसा दिया।

उपायुक्त ने मनसाई स्कूल में स्थापित किए गए राहत शिविर में रह रहे आपदा प्रभावित लोगों से भी बातचीत की और राहत शिविर में उपलब्ध करवाई जा रही विभिन्न सुविधाओं की जानकारी ली।
 इस अवसर पर एसडीएम अपराजिता चंदेल ने बताया कि मनसाई के राहत शिविर में रह रहे लोगों को प्रशासन की ओर से सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा रही हैं और इसमें स्थानीय संस्था सत्य नारायण सोसाइटी भी सहयोग कर रही है। इस मौके पर गलोड़ के तहसीलदार केशव कुमार और अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *