Site icon NewSuperBharat

महिला स्वयं सहायता समूहों ने बचत भवन में सजाया राखी बाजार

हमीरपुर / 26 अगस्त / न्यू सुपर भारत

हिमाचल प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत जिले के सभी छह विकास खंडों में गठित विभिन्न महिला स्वयं सहायता समूहों ने इस बार भी जिला प्रशासन और जिला ग्रामीण विकास अभिकरण की प्रेरणा से हमीरपुर के बचत भवन के ऊपरी बरामदे में राखी बाजार सजाया है। इस बाजार में सजी रंग-बिरंगी राखियों के साथ-साथ जिला की महिलाओं के हुनरमंद हाथों से तैयार कई अन्य उत्पाद भी आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं। एडीसी जितेंद्र सांजटा ने शनिवार को इस राखी बाजार का विधिवत शुभारंभ किया।

इस अवसर पर सभी प्रतिभागी महिला स्वयं सहायता समूहों की सराहना करते हुए एडीसी ने कहा कि हिमाचल प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत ये समूह बहुत अच्छा कार्य कर रहे हैं और इनकी सदस्य महिलाएं पारंपरिक एवं ईको फ्रेंडली उत्पाद तैयार कर रही हैं। एडीसी ने बताया कि डीसी हेमराज बैरवा के निर्देशानुसार इन महिला स्वयं सहायता समूहों के उत्पादों के बेहतर विपणन के लिए जिला प्रशासन और जिला ग्रामीण विकास अभिकरण ने विशेष व्यवस्था की है। इसी कड़ी में राखी बाजार के माध्यम से भी इन महिलाओं को अपने उत्पाद बेचने के लिए एक बेहतर मंच उपलब्ध करवाया गया है।

इस राखी बाजार में महिलाओं द्वारा उनके हाथों से तैयार रंग-बिरंगी राखियों के अलावा खिलौने, बैग, अचार, साबुन, शहद, बडिय़ां, चटनी, जैम और अन्य उत्पाद भी बहुत ही कम दामों पर उपलब्ध हैं। एडीसी ने सभी लोगों से महिला स्वयं सहायता समूहों के स्टॉलों से खरीददारी करने की अपील भी की।
   राखी बाजार के शुभारंभ अवसर पर जिला ग्रामीण विकास अभिकरण के परियोजना अधिकारी राजकुमार, अन्य अधिकारी तथा जिले के सभी 6 विकास खंडों के कुल 17 महिला स्वयं सहायता समूहों की पदाधिकारी एवं सदस्य भी उपस्थित थीं।

Exit mobile version