Site icon NewSuperBharat

उपायुक्त हेमराज बैरवा स्वयं उतरे फील्ड में, अधिकारियों को दिए निर्देश

हमीरपुर / 14 अगस्त / न्यू सुपर भारत

जिले में लगातार भारी बारिश के कारण उत्पन्न आपात परिस्थितियों से निपटने के लिए उपायुक्त हेमराज बैरवा स्वयं फील्ड में जाकर जायजा ले रहे हैं और अधिकारियों को दिशा-निर्देश जारी कर रहे हैं।सोमवार को भी भारी बारिश के बीच उपायुक्त नादौन उपमंडल के प्रभावित क्षेत्रों में पहुंचे। इस दौरान उन्होंने बाढ़ और भूस्खलन से हुए नुक्सान का जायजा लिया और प्रभावित लोगों का हाल-चाल पूछा।  उन्होंने लोक निर्माण विभाग, जलशक्ति विभाग, बिजली बोर्ड और अन्य अधिकारियों को सभी आवश्यक सेवाओं को सुचारू बनाए रखने के लिए त्वरित कदम उठाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अवरुद्ध सडक़ों, क्षतिग्रस्त पेयजल योजनाओं और विद्युत लाइनों को प्राथमिकता के आधार पर बहाल किया जाना चाहिए। इसके लिए सभी संबंधित विभाग पर्याप्त मशीनरी और विभागीय कर्मचारियों की तैनाती सुनिश्चित करें।

उपायुक्त ने राजस्व विभाग के अधिकारियों से कहा कि वे नुक्सान की त्वरित रिपोर्टिंग एवं आकलन के साथ-साथ प्रभावित लोगों को फौरी राहत प्रदान करें। इन कार्यों में अनावश्यक विलंब नहीं होना चाहिए। इस अवसर पर एसडीएम अपराजिता चंदेल, लोक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता विजय चौधरी, अधिशाषी अभियंता दीपक कपिल और अन्य विभागों के अधिकारी भी उपस्थित रहे।

इससे पहले सोमवार सुबह उपायुक्त ने जिला के अधिकारियों से नुक्सान की ताजा रिपोर्ट तलब की और बचाव, राहत, पुनर्वास एवं मरम्मत कार्यों के संबंध में दिशा-निर्देश जारी किए। शाम को भी उपायुक्त ने जिला में ताजा स्थिति की समीक्षा की तथा एक-एक घटना के प्रभावितों को दी जाने वाली फौरी राहत की जानकारी ली।

Exit mobile version