December 23, 2024

सुजानपुर और भलेठ स्कूल में कॅरियर परामर्श एवं मार्गदर्शन तथा तनाव प्रबंधन कार्यशाला आयोजित

0

सुजानपुर / 09 अगस्त / न्यू सुपर भारत

बाल विकास परियोजना अधिकारी कार्यालय सुजानपुर ने बुधवार को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय भलेठ और राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सुजानपुर में बेटी बचाओ,बेटी पढ़ाओ योजना के तहत कॅरियर परामर्श एवं मार्गदर्शन तथा तनाव प्रबंधन कार्यशालाएं आयोजित कीं।इस अवसर पर विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए बाल विकास परियोजना अधिकारी कुलदीप सिंह चौहान ने कहा कि आज के इस युग में वैश्वीकरण के परिणामस्वरूप उत्पन्न व्यावसायिक अवसरों और कॅरियर विकल्पों का सही एवं सामयिक उपयोग करने तथा प्रतिस्पर्धी चुनौतियों से तनाव रहित ढंग से निपटने के लिए युवाओं को कुशल मार्गदर्शन की आवश्यकता रहती है।

इसी के मद्देनजर महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से स्कूली विद्यार्थियों के लिए कॅरियर परामर्श एवं मार्गदर्शन तथा तनाव प्रबंधन कार्यशालाएं आयोजित की जा रही हैं इस अवसर पर मनोविज्ञानी शीतल वर्मा ने छात्रों को अपनी अभिरुचियों, योग्यताओं और क्षमताओं का उचित आकलन करने की विधियों से अवगत करवाया। उन्होंने विद्यार्थियों से समाज, परिवार और अभिभावकों की अपेक्षाओं से विचलित हुए बिना स्वयं का स्वतंत्र दृष्टिकोण उत्पन्न करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि अपनी अभिरुचियों और सामथ्र्य के अनुसार कॅरियर का चयन करने वाला व्यक्ति ही अपने सपनों को पंख प्रदान कर सकता है।


 शीतल वर्मा ने कहा कि समय प्रबंधन, कार्य प्राथमिकता, प्रभावी संचार, सकारात्मक सोच जैसे कौशलों का विकास कर किशोरों को उनकी ऊर्जा का सदुपयोग करने के लिए प्रेरित किया जा सकता है। उन्होंने योग, ध्यान, श्वास प्रबंधन, स्व-सम्मोहन जैसी तकनीकों के माध्यम से किशोरों और किशोरियों को तनाव मुक्ति के उपाय सिखाते हुए इन्हें अपने दैनिक जीवन का अभिन्न अंग बनाने का आह्वान किया। उन्होंने किशोर और किशोरियों को खेलकूद, संगीत एवं सामाजिक रूप से उत्पादक कार्यों में भी अपनी अभिरुचि बढ़ाने के लिए उन्हें प्रेरित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *