भोटा / 07 अगस्त / न्यू सुपर भारत
विधायक इंद्र दत्त लखनपाल ने कहा है कि बड़सर विधानसभा क्षेत्र के एक-एक गांव का चहुमुखी विकास तथा एक-एक व्यक्ति की समस्या का निवारण, उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है और इसके लिए वह दिन-रात कार्य कर रहे हैं।
सोमवार को भोटा में स्थानीय लोगों की समस्याओं की सुनवाई के लिए एसडीएम और अन्य अधिकारियों के साथ पहुंचे इंद्र दत्त लखनपाल ने कहा कि प्रदेश सरकार के कुछ महीने के कार्यकाल में ही बड़सर विधानसभा क्षेत्र के लिए करोड़ों रुपये की नई योजनाएं स्वीकृत की गई हैं और इनके लिए धनराशि का प्रावधान भी कर दिया गया है। इन योजनाओं के क्रियान्वयन से बड़सर विधानसभा क्षेत्र तेजी से प्रगति के पथ पर अग्रसर होगा।
विधायक ने कहा कि पिछले महीने भारी बारिश के कारण बड़सर विधानसभा क्षेत्र के कई गांवों में भारी नुक्सान हुआ है। कई जगह उन्होंने स्वयं मौके पर जाकर नुक्सान का जायजा लिया है और प्रभावितों को तुरंत राहत प्रदान करने तथा मरम्मत कार्य आरंभ करने के लिए अधिकारियों को तत्परता के साथ कार्य करने के निर्देश दिए हैं। इंद्र दत्त लखनपाल ने कहा कि प्रदेश सरकार ने मनरेगा के माध्यम से भी मरम्मत कार्य करवाने के लिए विशेष व्यवस्था की है। इससे पुनर्निर्माण कार्यों के लिए धनराशि की कमी नहीं रहेगी।
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने राहत मैनुअल में संशोधन करके आपदा प्रभावितों को बहुत बड़ी राहत प्रदान की है। इस अवसर पर विधायक ने स्थानीय लोगों की समस्याएं सुनीं और कई समस्याओं का मौके पर ही निवारण कर दिया। जबकि, अन्य समस्याओं के अतिशीघ्र निवारण के लिए भी अधिकारियों को निर्देश जारी किए। कार्यक्रम के दौरान भोटा के शीतला माता एवं शिव मंदिर कमेटी ने हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा स्थापित आपदा राहत कोष के लिए 1,51,000 रुपये, ग्राम पंचायत जनैहन के उपप्रधान अशोक कुमार ने 11 हजार रुपये और गांव टिक्कर ब्राह्मणा के सेवानिवृत्त अध्यापक ध्यान चंद ने भी 11 हजार रुपये का चेक इंद्र दत्त लखनपाल को सौंपा।
विधायक ने इस अंशदान के लिए सभी संबंधित लोगों का आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस सचिव कृष्ण चौधरी, जिला महासचिव देवेंद्र राणा, मीडिया प्रभारी अश्वनी शर्मा, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता जगदीश ठाकुर, राजीव पटियाल, बीडीसी सदस्य विनोद कुमार और डैनी जसवाल, भोटा के पूर्व प्रधान शरणप्रसाद और सर्वजीत कौर, नगर पंचायत भोटा के पार्षद डॉ. देशराज, बणी के पूर्व प्रधान रमेश चंद, एसडीएम डॉ. रोहित शर्मा, अन्य अधिकारी, कांग्रेस के पदाधिकारी और स्थानीय पंचायत जनप्रतिनिधि भी उपस्थित थे।