Site icon NewSuperBharat

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी से मिलीं भारत दर्शन की बेटियाँ

लखनऊ / 5 अगस्त / न्यू सुपर भारत

केंद्रीय मंत्री और हमीरपुर सांसद श्री अनुराग सिंह ठाकुर द्वारा चलाए जा रहे सांसद भारत दर्शन के पांचवे दिन हमीरपुर की 21 होनहार बेटियों का कारवां लखनऊ में है। इस दौरान बेटियां को उत्तर प्रदेश के ओजस्वी मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी से मिलने का सुअवसर प्राप्त हुआ।

उत्तर प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी से मिलकर सांसद भारत दर्शन की मेधावी बेटियों ने लोक प्रशासन, राजनैतिक शुचिता, चरित्र व राष्ट्रनिर्माण में युवाओं की भूमिका की गुर सीखे। परिचर्चा के दौरान माननीय योगी जी ने हमीरपुर संसदीय क्षेत्र की बेटियों की जिज्ञासाओं को बहुत ही सरलता व अपनेपन से शांत किया।

श्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा बेटियों को समय दिए जाने पर केंद्रीय मंत्री श्री अनुराग सिंह ठाकुर ने कहा, “एक अभिभावक की भाँति बेटियों को स्नेह-आशीष देने के के लिए आपका हृदय की गहराइयों से आभार माननीय योगी जी। आपसे भेंट और मिला ज्ञान बेटियों के लिए जीवन पर्यंत अविस्मरणीय रहेगा।”

योगी जी से मुलाकात के बाद बेटियां सुप्रसिद्ध लोक गायिका श्रीमती मालिनी अवस्थी जी से भेंट करने गईं जहां उन्होंने लोकगीत व परंपराओं से जुड़ी अपनी जिज्ञासाओं को शांत किया।

बेटियों से स्नेहिल भेंट को आत्मीय बताते हुए श्रीमती मालिनी अवस्थी जी ने कहा, “हिमाचल प्रदेश से 21 होनहार बेटियां सांसद भारत दर्शन योजना के अंतर्गत उत्तरप्रदेश भ्रमण पर आई हैं, उनसे मिलना, बात करना सुखद था। केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर जी, इस पहल के लिए आपको हृदय से साधुवाद। यह अनुभव बच्चों के जीवन की दिशा बदल देगा।”

उत्तर प्रदेश विधानसभा स्पीकर श्री सतीश महाना जी ने सांसद भारत दर्शन कार्यक्रम की बेटियों को विधानसभा आमंत्रित किया जहां बेटियों ने पूरे विधानसभा का अवलोकन किया तत्पश्चात् उत्तर प्रदेश के परिवहन मंत्री श्री दयाशंकर सिंह जी ने बेटियों को अपने आवास पर भोजन कराया। हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के बेटियों ने स्पोर्ट्स अथारिटी ऑफ़ इंडिया (SAI) के रीजनल सेण्टर पर भी घूमने गईं।

इसके पश्चात सभी बेटियां लखनऊ स्थित IIM लखनऊ गईं जहां उन्होंने करियर, पढ़ाई व मैनेजमेंट से संबंधित ज्ञानवर्धन किया। IIM लखनऊ के बाद सभी बेटियां सेंट्रल ड्रग रिसर्च इंस्टीट्यूट के भ्रमण पर भी गईं जहां उन्होंने मेडिकल अनुसंधान के बारे में जानकारी ली।

Exit mobile version