स्तनपान सप्ताह के उपलक्ष्य पर सकरोह में महिलाओं को किया जागरुक
बिझड़ी / 05 अगस्त / न्यू सुपर भारत
विश्व स्तनपान सप्ताह के उपलक्ष्य पर शनिवार को बाल विकास परियोजना वृत चकमोह के गांव सकरोह में खंड स्तरीय जागरूकता शिविर आयोजित किया गया। जिला कार्यक्रम अधिकारी बलवीर सिंह बिरला की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्थानीय महिलाओं ने भाग लिया।
इस अवसर पर महिलाओं को संबोधित करते हुए जिला कार्यक्रम अधिकारी बलवीर सिंह बिरला और बाल विकास परियोजना अधिकारी एनआर नेगी ने बताया कि हर वर्ष 1 से 7 अगस्त तक स्तनपान सप्ताह मनाने का मुख्य उद्देश्य महिलाओं को स्तनपान के महत्व से अवगत करवाना, कामकाजी महिलाओं के स्तनपान संबंधी अधिकारों के प्रति जागरुकता प्रदान करना तथा ऐसी महिलाओं को कार्यालयों में उपयुक्त माहौल प्रदान करना है।
बलवीर सिंह बिरला ने कहा कि स्तनपान शिशु के लिए संरक्षण और संवर्धन का काम करता है। नवजात शिशु को रोग प्रतिरोधात्मक शक्ति मां के दूध से ही प्राप्त होती है।
इस अवसर पर महिला एवं बाल विकास विभाग और स्वास्थ्य विभाग के अन्य अधिकारियों-कर्मचारियों ने भी महिलाओं को कई महत्वपूर्ण जानकारियां प्रदान कीं।