हमीरपुर / 04 अगस्त / न्यू सुपर भारत
कृषि एवं पशुपालन मंत्री चंद्र कुमार ने कहा है कि इस बार मॉनसून सीजन में हिमाचल प्रदेश में हुई भयंकर तबाही की भरपाई के लिए केंद्र सरकार की ओर से कोई भी विशेष राहत पैकेज नहीं मिला है।शुक्रवार को जिला स्तरीय राहत एवं पुनर्वास समिति की बैठक के बाद पत्रकारों के साथ अनौपचारिक बातचीत में चंद्र कुमार ने बताया कि केंद्र सरकार ने केवल वार्षिक प्लान बजट में आपदा राहत के लिए आवंटित धनराशि में से हिमाचल प्रदेश को दो किश्तें जारी की हैं।
इसके अलावा केंद्रीय भूतल परिवहन एवं राष्ट्रीय राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने प्रदेश में क्षतिग्रस्त सडक़ों के लिए करीब 400 करोड़ रुपये देने का आश्वासन दिया है चंद्र कुमार ने कहा कि प्रदेश सरकार ने केंद्र के समक्ष अपना पक्ष रखा है और अब हिमाचल को केंद्र सरकार की ओर से विशेष राहत पैकेज का इंतजार है।