December 24, 2024

स्तनपान सप्ताह के उपलक्ष्य पर महिला एवं बाल विकास विभाग ने आयोजित किए जागरुकता शिविर

0

हमीरपुर / 04 अगस्त / न्यू सुपर भारत

स्तनपान सप्ताह के उपलक्ष्य पर बाल विकास परियोजना अधिकारी कार्यालय बिझड़ी ने शुक्रवार को आंगनवाड़ी केंद्र भकरेड़ी-2, खज्जियां और मसलाणा में स्तनपान पर विशेष जागरुकता शिविरों का आयोजन किया। इन शिविरों में बड़ी संख्या में स्थानीय महिलाओं ने भाग लिया।इस अवसर पर महिला एवं बाल विकास विभाग और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों-कर्मचारियों ने महिलाओं को स्तनपान सप्ताह मनाने के उद्देश्यों और इसके महत्व से अवगत करवाया। बाल विकास परियोजना अधिकारी एनआर नेगी ने बताया कि हर वर्ष एक से 7 अगस्त तक स्तनपान सप्ताह मनाने का मुख्य उद्देश्य महिलाओं को स्तनपान के महत्व से अवगत करवाने और कामकाजी महिलाओं को उनके स्तनपान संबंधी अधिकार के प्रति जागरुक करने के साथ-साथ कार्यालयों में भी इसके लिए उपयुक्त माहौल विकसित करना है।

बाल विकास परियोजना अधिकारी ने बताया कि मां का दूध बच्चे के लिए सबसे जरूरी है। उन्होंने बताया कि नवजात बच्चे में रोग प्रतिरोधात्मक शक्ति नहीं होती है। मां के दूध से ही शिशु को यह शक्ति मिलती है। मां के दूध में रोगाणु नाशक तत्व होते हैं। एनआर नेगी ने बताया कि स्तनपान सप्ताह के उपलक्ष्य पर 5 अगस्त को बड़सर, बिझड़ी, सकरोह और बरोटी, 7 अगस्त को ननावां, मक्कड़ और चोहान में भी जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।भकरेड़ी-2 में आयोजित जागरुकता कार्यक्रम में जैंडर स्पेशलिस्ट वंदना ठाकुर, पर्यवेक्षक उर्मिल राणा, पंचायत सदस्य रक्षा देवी और बड़ी संख्या में महिलाएं उपस्थित रहीं। इस दौरान वंदना ठाकुर ने महिलाओं को कई महत्वपूर्ण जानकारियां प्रदान कीं तथा महिलाओं की कई शंकाओं का समाधान किया। कार्यक्रम के दौरान रंगोली और भाषण प्रतियोगिता तथा अन्य गतिविधियां भी आयोजित की गईं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *