April 29, 2025

प्रदेश सरकार की फ्लैगशिप परियोजनाओं पर तत्परता से हो रहा कार्य : हेमराज बैरवा

0

हमीरपुर / 27 जुलाई / न्यू सुपर भारत

उपायुक्त हेमराज बैरवा ने कहा है कि मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार जिला हमीरपुर में कई बड़ी परियोजनाओं विशेषकर प्रदेश सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं पर तत्परता के साथ कार्य किया जा रहा है और जिला में जल्द ही इन परियोजनाओं के सुखद परिणाम देखने को मिलेंगे।  वीरवार को यहां उपायुक्त कार्यालय परिसर के प्रेस कक्ष में मीडियाकर्मियों के साथ अनौपचारिक बातचीत में उपायुक्त ने बताया कि जिला में सरकार के बड़े प्रोजेक्टों को तेजी से अमलीजामा पहनाने के लिए मुख्यमंत्री स्वयं नियमित रूप से जिला प्रशासन से रिपोर्ट ले रहे हैं और सभी संबंधित विभागों को इस दिशा में तत्परता से कार्य करने के निर्देश दिए गए हैं।

उपायुक्त ने कहा कि जिला हमीरपुर को विकास के विभिन्न मानकों में नई ऊंचाईयों पर ले जाने के लिए वह मीडियाकर्मियों से भी सक्रिय सहयोग की अपेक्षा रखते हैं और उन्हें पूर्ण विश्वास है कि जिला के चहुुमुखी विकास तथा सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ आम लोगों तक पहुंचाने में जिला के मीडियाकर्मी भी हरसंभव योगदान देंगे।  उन्होंने कहा कि सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी आम लोगों तक पहुंचाने में प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया का बहुत बड़ा योगदान रहता है। इसमें सरकार और आम जनता के बीच मीडिया एक सेतु के रूप में कार्य करता है।

इसके अलावा मीडिया के माध्यम से सरकार और प्रशासन को विभिन्न योजनाओं के संबंध में महत्वपूर्ण फीडबैक भी मिलता है।
 इस अवसर पर उपायुक्त ने प्रेस कक्ष में विभिन्न सुविधाओं का जायजा भी लिया और कहा कि मीडियाकर्मियों की सुविधा के लिए प्रेस कक्ष में सभी आवश्यक प्रबंध किए जाएंगे। इसके लिए उन्होंने सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के अधिकारियों को दिशा-निर्देश भी जारी किए इस मौके पर प्रिंट एंड इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकारों ने हमीरपुर जिले के चहुुमुखी विकास के संबंध में कई सुझाव भी रखे तथा विभिन्न विकास कार्यों को लेकर उपायुक्त को फीडबैक भी दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *