Site icon NewSuperBharat

त्रुटिरहित मतदाता सूचियां तैयार करने में करें सहयोग : हेमराज बैरवा

हमीरपुर / 25 जुलाई / न्यू सुपर भारत

उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी हेमराज बैरवा ने विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से आग्रह किया है कि वे जिला हमीरपुर के पांचों विधानसभा क्षेत्रों 36-भोरंज, 37-सुजानपुर, 38-हमीरपुर, 39-बड़सर और 40-नादौन की फोटोयुक्त मतदाता सूचियों को त्रुटिरहित बनाने तथा सभी पात्र लोगों के नाम इनमें शामिल करने के लिए बूथ लेवल अधिकारियों का सहयोग करें। फोटोयुक्त मतदाता सूचियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण-2024 के संबंध में मंगलवार को विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी ने यह अपील की।

उन्होंने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुसार 21 जुलाई से 21 अगस्त तक जिला के पांचों विधानसभा क्षेत्रों में बीएलओ घर-घर जाकर फोटोयुक्त मतदाता सूचियों का सत्यापन करेंगे। इस दौरान बीएलओ मतदाता सूचियों में प्रविष्टियों की शुद्धि और एक जनवरी 2024 की अहर्ता तिथि के आधार पर छूटे हुए मतदाताओं को पंजीकृत करने के लिए आवेदन प्राप्त करेंगे। इसके अतिरिक्त वर्ष 2024 के दौरान एक अप्रैल, एक जुलाई तथा एक अक्तूबर को 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले मतदाताओं का विवरण प्राप्त करेंगे।

बैठक में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को मतदान केंद्रों के युक्तिकरण व इससे संबंधित कार्यक्रम के बारे में भी अवगत करवाया गया। बैठक में निर्वाचन विभाग के तहसीलदार उपेंद्रनाथ शुक्ला, अन्य अधिकारी, कांग्रेस पार्टी की ओर से अजय शर्मा और भाजपा की ओर से होशियार सिंह उपस्थित रहे।

Exit mobile version