Site icon NewSuperBharat

पूर्व आईएएस अधिकारी ने आपदा राहत कोष के लिए डीसी को सौंपा एक लाख का चेक

हमीरपुर / 25 जुलाई / न्यू सुपर भारत

जिला हमीरपुर के भूतपूर्व आईएएस अधिकारी धनीराम चौधरी ने प्रदेश सरकार द्वारा स्थापित आपदा राहत कोष के लिए एक लाख रुपये का अंशदान दिया है। वर्ष 1988 में वरिष्ठ आईएएस अधिकारी के पद से सेवानिवृत्त हुए वयोवृद्ध धनी राम चौधरी ने मंगलवार को स्वयं उपायुक्त कार्यालय में पहुंच कर एक लाख रुपये का चेक उपायुक्त हेमराज बैरवा को सौंपा।

इस पुनीत कार्य के लिए वयोवृद्ध धनीराम चौधरी का आभार व्यक्त करते हुए उपायुक्त ने कहा कि इस अवस्था में भी इन्होंने स्वयं आकर तथा चेक सौंप कर अन्य लोगों के लिए एक उदाहरण प्रस्तुत किया है। उपायुक्त ने जिलावासियों से आपदा राहत कोष के लिए अपने सामर्थ्य के अनुसार यथासंभव अंशदान की अपील की है। धनीराम चौधरी मूलत: हमीरपुर जिले के बड़ा क्षेत्र से संबंध रखते हैं और वर्तमान में हमीरपुर शहर में रह रहे हैं।

Exit mobile version