हमीरपुर / 17 जुलाई / न्यू सुपर भारत
उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी हेमराज बैरवा ने एक जनवरी 2024 तक 18 वर्ष की आयु पूरी करने वाले युवाओं सहित अन्य सभी छूटे लोगों से अपील की है कि वे अपने नाम फोटोयुक्त मतदाता सूचियों में अवश्य दर्ज करवाएं।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिला हमीरपुर के पांचों विधानसभा क्षेत्रों 36-भोरंज, 37-सुजानपुर, 38-हमीरपुर, 39-बड़सर और 40-नादौन की फोटोयुक्त मतदाता सूचियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण-2024 करवाया जा रहा है। इसके तहत पांचों विधानसभा क्षेत्रों के सभी बूथ लेवल अधिकारी 21 जुलाई से 21 अगस्त तक घर-घर जाकर मतदाताओं का सत्यापन करेंगे।
इस दौरान ये अधिकारी एक जनवरी 2024 तक 18 वर्ष की आयु पूरी करने जा रहे युवाओं के नाम मतदाता सूचियों में शामिल करने के आवेदन प्राप्त करेंगे। इस दौरान अन्य छूटे लोगों के नाम भी मतदाता सूचियों में शामिल करने के आवेदन, अपात्र लोगों के नाम मतदाता सूचियों से हटाने के आक्षेप और मतदाता सूचियों में अन्य अशुद्धियों को दुरुस्त करने के आवेदन भी प्राप्त किए जाएंगे। इनके अलावा अगले वर्ष एक अप्रैल, एक जुलाई और एक अक्तूबर को 18 वर्ष की आयु पूरी करने जा रहे युवाओं का विवरण भी एकत्रित किया जाएगा।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी जिलावासियों से मतदाताओं के सत्यापन और पंजीकरण प्रक्रिया में संबंधित बूथ लेवल अधिकारियों का सहयोग करने की अपील की है, ताकि त्रुटिरहित मतदाता सूचियां तैयार की जा सकें।