अतिशीघ्र पूरा करें केंद्रीय विद्यालय की मरम्मत का कार्य : हेमराज बैरवा
हमीरपुर / 04 जुलाई / न्यू सुपर भारत
केंद्रीय विद्यालय हमीरपुर की विद्यालय प्रबंधन समिति (वीएमसी) की बैठक मंगलवार को उपायुक्त हेमराज बैरवा की अध्यक्षता में आयोजित की गई, जिसमें संस्थान से संबंधित कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गई। इस दौरान समिति ने विद्यालय परिसर में विभिन्न विकास कार्यों को भी मंजूरी प्रदान की।इस अवसर पर उपायुक्त ने कहा कि विद्यालय परिसर में जारी मरम्मत कार्य अतिशीघ्र पूरा होना चाहिए। मरम्मत कार्य कर रही कंपनी के अधिकारियों को भी बैठक में तलब करते हुए उपायुक्त ने कहा कि अगर यह कार्य निर्धारित अवधि में पूरा नहीं होता है तो कंपनी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
उन्होंने स्कूल प्रबंधन को इस संबंध में सीपीडब्ल्यूडी के अधिकारियों से भी लगातार संपर्क करने के निर्देश दिए। उपायुक्त ने कहा कि विद्यालय परिसर में अत्याधुनिक अग्शिमन प्रणाली स्थापित करने के लिए 32.78 लाख रुपये और बास्केटबाल कोर्ट के लिए 17.58 लाख की राशि भी सीपीडब्ल्यूडी को हस्तांतरित कर दी गई है।उपायुक्त ने विद्यालय में सौर ऊर्जा संयंत्र स्थापित करने के लिए हिमऊर्जा के सहयोग से प्राक्कलन तैयार करने और बहुउद्देश्यीय हॉल के निर्माण के संबंध में भी आवश्यक औपचारिकताएं पूरी करने के निर्देश दिए।
समिति ने कैमिस्ट्री लैब की मरम्मत के साथ-साथ स्पोट्र्स किट, प्रोजेक्टर्स एवं इंटरेक्टिव पैनल, कंप्यूटर लैब के लिए एसी और अन्य आवश्यक सामग्री की नियमानुसार खरीद तथा अन्य कार्यों को भी मंजूरी प्रदान की। उपायुक्त ने विद्यालय की चारदिवारी के लिए प्राक्कलन तैयार करने के निर्देश दिए।उन्होंने कहा कि क्षेत्रीय कार्यालय गुरुग्राम के अंतर्गत इस विद्यालय के विद्यार्थियों ने सराहनीय उपलब्धियां हासिल की हैं। 12वीं कक्षा के विज्ञान संकाय की बोर्ड परीक्षा में विद्यालय का पीआई इंडेक्स क्षेत्रीय कार्यालय गुरुग्राम के अंतर्गत आने वाले केंद्रीय विद्यालयों में सर्वश्रेष्ठ रहा है, जिसके लिए विद्यार्थी और स्कूल प्रबंधन बधाई के पात्र हैं। उपायुक्त ने विद्यालय में शैक्षणिक, खेलकूद और अन्य गतिविधियों के संबंध में भी महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश जारी किए।
इस अवसर पर प्रधानाचार्य सुनील चौहान ने विभिन्न उपलब्धियों और विद्यालय से संबंधित विभिन्न मुद्दों का विस्तृत ब्यौरा प्रस्तुत किया। बैठक में उच्चतर शिक्षा उपनिदेशक शकुंतला पटियाल, प्रारंभिक शिक्षा उपनिदेशक अशोक कुमार, सीएमओ डॉ. आरके अग्निहोत्री, अन्य अधिकारी तथा समिति के सदस्य भी उपस्थित थे।
बैठक के बाद उपायुक्त ने कक्षाओं में जाकर विद्यार्थियों के साथ संवाद भी किया।