January 11, 2025

केंद्रीय विद्यालय नादौन में किया गया विद्यार्थी परिषद का गठन

0

नादौन / 03 जुलाई / न्यू सुपर भारत

आज दिनांक 03-07-2023 को केंद्रीय विद्यालय नादौन में अलंकरण समारोह (Investure Ceremony )का आयोजन किया गया, जिसमें 40 सदस्यीय (Students Council ) विद्यार्थी परिषद का गठन किया गया l विद्यालय की हेड गर्ल के रूप में कक्षा दसवीं की छात्रा स्वास्तिका शर्मा व हेड बॉय दसवीं कक्षा के छात्र मयंक को चुना गया ।  विद्यालय के सी सी .ए कैप्टन के रूप में दसवीं कक्षा के छात्र सृजन भारती एवं दिशा डी. कुमार को चुना गया  स्पोर्ट्स कैप्टन के रूप में  शगुन मलकोटिया व अंश ठाकुर को चुना गया। शिवाजी सदन के कप्तान  तरुण शर्मा व पलक,टैगोर सदन के कप्तान  आर्यन व कृतिका ,अशोक सदन के कप्तान  आर्युषी  राणा व हर्षित ठाकुर ,रमन सदन के कप्तान  आरुषि व साहिल का चयन किया गया ।कक्षा दसवीं की छात्रा स्वास्तिका शर्मा ने नव चयनित छात्रों को शपथ दिलवाई ।विद्यालय के प्राचार्य ने सभी बच्चों को Badges एवं शैसे पहनाकर सम्मानित किया एवं सभी नव चयनित विद्यार्थियों को विद्यालय फ्लैग देकर नेतृत्व करने हेतु प्रोत्साहित किया ।विद्यालय के सदनाध्यक्षों ने अपने अपने सदन के कप्तान को फ्लैग व सदन के नाम की पट्टिका देकर जिम्मेदारी निर्वहन करने हेतु प्रेरित किया ।

इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य श्री एस.डी. लखन पाल ने सभी बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि विद्यार्थी परिषद के सभी नव चयनित विद्यार्थी पूर्ण निष्ठा के साथ विद्यालय निर्देशों एवं अपने कर्तव्य का पालन करेंगे ।साथ ही प्राचार्य महोदय ने हर महीने विद्यार्थी परिषद की बैठक लेने का निर्णय लिया ताकि बच्चों में उत्साह बना रहे ।गुरु पूर्णिमा के इस अवसर पर प्राचार्य ने सभी बच्चों को आशीर्वचन देते हुए अपना सर्वश्रेष्ठ योगदान देने हेतु प्रोत्साहित किया । शारीरिक शिक्षक श्री अशोक कुमार ने अलंकरण समारोह हेतु विशेष तैयारी करवाई एवं मंच संचालन सी .सी .ए इंचार्ज हिंदी शिक्षिका ललिता ने किया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *