Site icon NewSuperBharat

भीड़ा में मनाया बेटियों का जन्मोत्सव

हमीरपुर / 22 जून / न्यू सुपर भारत

बाल विकास परियोजना टौणी देवी के अंतर्गत आंगनवाड़ी केंद्र भीड़ा में वीरवार को बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना के तहत बेटी जन्मोत्सव मनाया गया। ग्राम पंचायत प्रधान ज्योति देवी और आयुर्वेदिक विभाग की डॉ. मोनिका शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित इस बेटी जन्मोत्सव में महिलाओं को कई महत्वपूर्ण जानकारियां दी गईं।

वृत्त पर्यवेक्षक किरण कौंडल ने लिंगानुपात में सुधार और महिला सशक्तिकरण के लिए चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं तथा विभिन्न अधिनियमों की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने महिलाओं से बेटा-बेटी को एक समान समझने और उन्हें आगे बढऩे के लिए समान अवसर प्रदान करने की अपील की।

इस अवसर पर नन्हीं बच्चियों प्रियांशी शर्मा, गिरीशा शर्मा, अरण्या, राव्या, ऋद्धिवी और कायरा का जन्मोत्सव मनाया गया तथा केक काटा गया।
 कार्यक्रम में स्थानीय महिला मंडल प्रधान रेखा शर्मा, पंचायत सदस्य दीपा देवी, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता रंजना कुमारी, सहायिका सुनीता शर्मा और अन्य महिलाओं ने भाग लिया।

Exit mobile version