Site icon NewSuperBharat

आईटीआई में योगाभ्यास से दिया नशा निवारण का संदेश

हमीरपुर / 21 जून / न्यू सुपर भारत

नशीले पदार्थों के दुरुपयोग एवं तस्करी के विरुद्ध अंतर्राष्ट्रीय दिवस के उपलक्ष्य पर जारी विशेष अभियान के तीसरे दिन बुधवार को भी जिले भर में कई कार्यक्रम आयोजित किए गए।
   इस दौरान जिले के विभिन्न सरकारी एवं गैर सरकारी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में योगाभ्यास के सत्र आयोजित किए गए और इनके माध्यम से प्रशिक्षुओं ने नशा निवारण का संदेश दिया। इसके अलावा विभिन्न खेल प्रतियोगिताएं भी आयोजित की गईं।

आईटीआई बड़सर, सिराज आईटीआई हमीरपुर, हिम दर्शन आईटीआई कोहला-नादौन, आईटीआई बड़ा, आईटीआई हमीरपुर, आईटीआई मंडयानी-गलोड़, वल्लभ आईटीआई नादौन, हैप्पी आईटीआई अणु, आईटीआई सुजानपुर और अन्य संस्थानों में नशे के विरुद्ध प्रशिक्षुओं को जागरुक किया गया।

इसके अलावा डॉ. राधाकृष्णन राजकीय मेडिकल कालेज परिसर में प्रधानाचार्य डॉ. रमेश भारती के नेतृत्व में भांग उखाड़ो अभियान चलाया गया। इसी प्रकार उच्चतर शिक्षा उपनिदेशक कार्यालय के अधिकारियों-कर्मचारियों ने भी कार्यालय परिसर के आस-पास भांग के पौधे उखाड़े।
 जिला कल्याण अधिकारी राकेश पुरी ने बताया कि जिले के अन्य संस्थानों और कार्यालय परिसरों में भी नशे के विरुद्ध व्यापक मुहिम चलाई गई।

Exit mobile version