Site icon NewSuperBharat

बेटियों को थाने और डाकघर की कार्यप्रणाली से अवगत करवाया

हमीरपुर / 21 जून / न्यू सुपर भारत

बाल विकास अधिकारी कार्यालय बिझड़ी ने बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना के तहत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बड़सर की 10 किशोरी छात्राओं को पुलिस थाना बड़सर और डाकघर बड़सर का भ्रमण करवाया।किशोरियों के लिए प्रशिक्षण एवं क्षमता निर्माण के तहत आयोजित इस एक्सपोजर विजिट में छात्राओं को पुलिस की कार्यप्रणाली से अवगत करवाया गया।

पुलिस थाना बड़सर के अधिकारियों ने छात्राओं को महिलाओं एवं किशोरियों के अधिकारों की रक्षा के लिए बनाए गए विभिन्न अधिनियमों की जानकारी दी। इसी तरह डाकघर बड़सर के अधिकारियों ने छात्राओं को डाकघर में खाता खोलने और अन्य कार्यों के बारे में विस्तृत जानकारी दी। इस भ्रमण के दौरान बाल विकास परियोजना अधिकारी एनआर. नेगी और पर्यवेक्षक अनीता कुमारी भी छात्राओं के साथ रहीं।

Exit mobile version