धनेटा क्षेत्र में 23 को दोपहर तक बंद रहेगी बिजली

हमीरपुर / 21 जून / न्यू सुपर भारत
विद्युत उपमंडल धनेटा में 23 जून को लाइनों की आवश्यक मरम्मत के चलते ग्राम पंचायत धनेटा, ग्वालपत्थर, हथोल, बसारल, कमलाह, झलाण, किटपल, भ्यांबी, बदारन के विभिन्न गांवों में सुबह 8 से दोपहर एक बजे तक बिजली की आपूर्ति बाधित रहेगी। सहायक अभियंता उमेश कुमार शर्मा ने इस दौरान क्षेत्र के उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है।