बड़सर / 20 जून / न्यू सुपर भारत
विद्युत उपमंडल बड़सर में 22 जून को लाइनों की आवश्यक मरम्मत के चलते इस उपमंडल के अंतर्गत आने वाले विभिन्न अनुभागों मैहरे, बड़सर, बुंबलू, गारली, हरसौर और दांदड़ू के सभी गांवों में सुबह 9 से सायं 5 बजे तक बिजली बाधित रहेगी। सहायक अभियंता रमेश चंद ने इस दौरान सभी उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है।