April 27, 2025

बजूरी, मसियाणा, फरनोल में 21 को बंद रहेगी बिजली

0

हमीरपुर / 19 जून / न्यू सुपर भारत

नाल्टी क्षेत्र की 11केवी लाइन की आवश्यक मरम्मत के चलते 21 जून को गांव बजूरी, दुलेड़ा, मसियाणा, बाड़ी, फरनोल, कलरी, बाडला, कुसाड, बगारटी और आस-पास के गांवों में सुबह 9 से सायं 5 बजे तक बिजली बाधित रहेगी।
   नाल्टी अनुभाग के कनिष्ठ अभियंता अमन कुमार ने इस दौरान क्षेत्र के उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *