January 11, 2025

पाई पाई बचाई भी गरीब की भलाई पर लगाई भी और ऐसा तब हुआ जब देश मे ईमानदार सरकार आई:अनुराग ठाकुर

0

हमीरपुर / 10 जून / न्यू सुपर भारत

केन्द्रीय संचना प्रसारण एवं खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने हमीरपुर के सर्किट हाउस में जहां केन्द्र सरकार के नौ सालों के कार्यकाल की उपलब्धियों का उल्लेख करते हुए कहा कि पाई पाई बचाई भी गरीब की भलाई पर लगाई भी और ऐसा तब हुआ जब देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली ईमानदार सरकार आई। अनुराग ठाकुर ने पत्रकार वार्ता में दावा किया कि वर्ष 2024 में देश को सुरिक्षत रखने के लिए जनता पीएम मोदी पर विश्वास जताएगी। अनुराग ठाकुर ने नौ सालों में केन्द्र सरकार की तमाम उपलबिधयां को भी गिनाया।

अनुराग ठाकुर ने कहा कि पिछले नौ सालों में केन्द्र सरकार ने किसानों की भलाई के लिए अनेकों कदम उठाए है और जहां यूपीए की सरकार में किसानों को खाद की जाए लाठियां मिलती थी। उन्होंने कहा कि संसद में हर बार चर्चा होती थी कि किसानों को खाद नहीं मिलती थी लेकिन नौ साल मे ंखाद की कमी नही आई है और न ही खादो के दामों में बढोतरी की है।

राहुल गांधी के बयानों पर केन्द्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने पलटवार करते हुए कहा कि राहुल गांधी ने अमेठी व वायनाड की जनता का अपमान किया है और तुष्टिकरण की राजनीति राहुल गांधी कर रहे है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी के कर्मों के कारण पद से हटाया गया है और ओबीसी वर्ग का अपमान किया है और माफी तक नही मानी है। उन्होंने कहा कि कोर्ट के आदेशों के बाद सदस्य नहीं रहे है और कोर्ट के निर्णय से सांसद की सदस्यता रदद हुई है।

विपक्षी दलों के साथ गठबंधन बनाने की बातों पर अनुराग ठाकुर ने कहा कि लोकतंत्र में महागठबंधन बनाने की योजना है तो बनाए क्योंकि पहले भी गठबंधन बनाए गए है। उन्होंने कहा कि गठबंधनों में न नीति है न ही नेता है। उन्होंने कहा कि विपक्ष की एकता भी ताश के पतों की तरह या बिहार के पुल की तरह गिर जाएगी। उन्हांेने कहा कि कुछ राजनीति पार्टियों ने गठबंधनके लिए पहले ही मना कर दिया है।

अनुराग ठाकुर ने दावा किया कि 2024 की जनता नरेन्द्र मोदी को जिताएगी और जनता जानती है कि देश केा सुरक्षित रखने के साथ आत्मसम्मान भी देना है। उन्होंने कहा कि जनता की उम्मीदों परखरा उतरने में केवल मात्र मोदी ही सफल हुए है। उन्होंने कहा कि भारत में इमानदार सरकारके चलते ही अर्थव्यवस्था मजबूत हुई है।

हमीरपुर संसदीय क्षेत्र से मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री होेने के सवालों पर अनुराग ठाकुर ने कहा कि हर चुनाव चुनौती है और हर चुनाव गंभीरता से लडना चाहिए। उन्होंने कहा कि बीजेपी अपने कार्य व उपलब्धियों को लेकर जनता के बीच जाएगी और जनता का पहले भी प्यार व सहयोग मिला है और भविष्य में भी मिलेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *