गांधी चौक, हीरानगर, बल्ह, बड़ू में 4 को बंद रहेगी बिजली

हमीरपुर / 02 जून / न्यू सुपर भारत
विद्युत उपमंडल-2 हमीरपुर के अंतर्गत लाइनों की आवश्यक मरम्मत और पेड़ों की काट-छांट के कार्य के चलते 4 जून को सर्किट हाउस, हीरानगर, कृष्णानगर, डांग क्वाली, गांधी चौक, बल्ह, अणु कलां, अणु खुर्द, ब्राह्मणी, मोहीं, बड़ू, घनाल, बरोहा, पंजाली और साथ लगते गांवों में सुबह 9 से सायं 5 बजे तक बिजली की आपूर्ति बाधित रहेगी।
सहायक अभियंता अश्वनी पुरी ने इस दौरान सभी उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है।