Site icon NewSuperBharat

कर्नल डॉ. धनीराम शांडिल ने लिया योजनाओं का फीडबैक

हमीरपुर / 27 मई / न्यू सुपर भारत

स्वास्थ्य, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता, श्रम एवं रोजगार मंत्री कर्नल डॉ. धनीराम शांडिल ने शनिवार दोपहर बाद यहां सर्किट हाउस में स्वास्थ्य विभाग, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, श्रम एवं रोजगार विभाग के अधिकारियों से विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन की ताजा जानकारी ली।

कर्नल डॉ. धनीराम शांडिल शिमला से कांगड़ा जाते समय कुछ देर के लिए सर्किट हाउस हमीरपुर में रुके। इस अवसर पर जिला के अधिकारियों ने उनका स्वागत किया तथा विभिन्न विकास कार्यों एवं योजनाओं की ताजा स्थिति से अवगत करवाया। इस अवसर पर एसडीएम मनीष कुमार सोनी, जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. संजय जगोता, जिला कल्याण अधिकारी राकेश पुरी, जिला कार्यक्रम अधिकारी बलवीर सिंह बिरला, अन्य अधिकारी और कांग्रेस के पदाधिकारी भी उपस्थित थे।

Exit mobile version